दतिया। शहर में अनावश्यक रूप से निकलने वाले लोगों को दो घंटे बग्गीखाना मैदान में खुली जेल में रखा जाएगा। इसके साथ ही जिले की सीमा पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों की चैकिंग होगी। दतिया रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की जानकारी जुटाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बस कंडेक्टर एवं चालक भी बसों में बैठने वाले यात्रियों के नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर भी लेंगे। यह निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं।
जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराए जाने के लिए रविवार को कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में संबंधित जिला अधिकारियों बैठक सम्पन्न हुई। नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अपर कलेक्टर एके चांदिल सहित संबंधित विभागों के जिला एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहाकि जिले में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, इसका पूरी सख्ती के साथ पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू है। उन्होंने समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिले की सीमा पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों की चैकिंग करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही दतिया रेलवे स्टेशन पर भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बस परिचालक एवं चालक भी बसों में बैठने वाले यात्रियों के नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर भी लें। उन्होंने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रखें। अनावश्यक रूप से निकलने वाले लोगों को दो घंटे बग्गीखाना मैदान में खुली जेल में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि शादी समारोह निर्धारित स्थल पर न करने पर टैंट, शामयाना जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।