दतिया । जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स एवं समितियों के सदस्यों द्वारा गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहे है। भांडेर जनपद की ग्राम पंचायत अस्टोट के कोरोना वांलेटियर्स एवं प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव एवं समिति के सदस्यों द्वारा गांव-गांव साईकिल से पहुंचकर पीएस सिस्टम (माऊथ पब्लिसिटी) के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों की समझाईश ग्रामीणों को दी जा रही है।
इसके साथ ही वालेंटियर्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क लगाने, दो गज की सोशल डिस्टेसिंग रखने, हाथों को सेनेटाईज करने तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने बताया कि ”मैं कोरोना वांलेटियर्स” अभियान के तहत भांडेर जनपद की ग्राम पंचायत तालगांव में गौरव राठौर, बिछोंदना मनोज पाल, तैंतना में शशिकांत यादव, उड़ीना में रवि यादव, लिधौरा हवेली में बहादुर सिंह, अजीतपुरा में सुमित यादव, मानवेंद्र सिंह, बगदा करन सिंह दांगी, रामगढ़ विश्वनाथ दांगी, जौरी में महेंद्र शर्मा, अहरौनी में लखनलाल तिवारी, चांदनी में रूपसिंह कौरव, सेमहा में शोभाराम यादव सहित भांडेर शहर में भी वांलेटियर्स लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसी प्रकार रोको टोको अभियान के तहत दतिया ब्लाक समन्वयक ज्योति गोस्वामी द्वारा ग्राम पठारी एवं सलैया में लोगों को कोरोना से बचाव की समझाईश दी गई। इस दौरान मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी रखने संबंधी संदेश गांव में दीवार लेखन कर दिए गए ।