कोरोना संक्रमण से बचाएगा कौन सा मास्क, जानने के लिए पढ़े यह खास जानकारी

नई दिल्ली : जब से कोरोना संक्रमण ने पैर पसारे हैं, हर तरफ सिर्फ मास्क लगाकर रखने की बात कही जा रही है। यह सही भी है क्योंकि कोरोना से बचाव का अगर कोई सीधा रास्ता है तो वह मास्क है। जिससे हम संक्रमण को दूर रखने में सफल रहते हैं। बिना मास्क घूमकर रिस्क लेना जीवन को खतरे में डाल सकता है। ऐसे में यह जानना भी जरुरी हो जाता है कि हम कौन सा मास्क सुरक्षा के लिहाज से पहनें। आइए इस बारे में हम आपको दे रहे हैं यह खास जानकारी-

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक सबसे कारगर उपाय मास्‍क, दो गज दूरी और हैंडवॉश ही है। हालांकि दूसरी लहर में संक्रमण का फैलाव ज्यादा तेजी से हुआ है। ऐसे में मास्‍क को लेकर कई तरह के सुझाव भी आने लग गए हैं। मेडिकल मास्क (Medical Mask) या सर्जिकल मास्‍क (Surgical Mask), फैब्रिक मास्‍क (Fabric Mask) के साथ-साथ डबल मास्‍क की भी बात होने लग गई है।

कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कौन सा मास्क पहनना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ट्वीट के जरिए मेडिकल या सर्जिकल मास्क और फैब्रिक मास्क पहनने को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। जिसमें मास्क के इस्तेमाल को लेकर बताया गया है।  

Banner Ad

कब करें मेडिकल या सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल

इसके अलावा अमेरिका की संस्‍था सेंटर फार डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने डबल मास्‍क के प्रोटेक्‍शन पर किए गए अध्ययन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। WHO ने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कब कौन सा मास्क पहनना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई है। WHO का कहना है कि कोरोना के लक्षण वाले लोग, स्वास्थ्य कर्मचारी और कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले लोगों को मेडिकल या सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

वहीं ऐसे इलाकों में जहां संक्रमण तेजी से फैला हुआ है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो रहा है, 60 वर्ष से ज्यादा की आयु के बुजुर्ग और ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमार है, ऐसे सभी लोगों को मेडिकल या सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह है। 

जानें फैब्रिक मास्क के इस्तेमाल के बारे में  

WHO का कहना है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित नहीं है और जिनमें कोविड संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहा है, ऐसे सभी लोगों के द्वारा फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही ऑफिस कर्मचारी, दुकानदार, सामान खरीदार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह है।

CDC के द्वारा किए गए एक स्टेडी के मुताबिक सभी लोग अगर डबल मास्क का इस्तेमाल करने लग जाएं तो कोरोना संक्रमण के खतरे को 95 फीसदी तक कम किया जा सकता है। स्टेडी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, एयरपोर्ट जा रहा है या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि का इस्तेमाल करता है तो ऐसे व्यक्ति को डबल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। डबल मास्क के लिए सर्जिकल मास्क के ऊपर फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि जो व्यक्ति इन सब जगह पर जाने के लिए N-95 मास्क का इस्तेमाल करते हैं उन्हें डबल मास्क की जरूरत नहीं है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter