मध्यप्रदेश : 12,572 ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से लिया जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प !

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये प्रदेश की 12 हजार 572 ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से जनता कर्फ्यू लागू करने का संकल्प लिया है। प्रदेश की अन्य 10 हजार 239 ग्राम पंचायतें भी जनता कर्फ्यू लगाने पर सहमत होकर संकल्प लेने जा रही हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशवासियों से निरंतर आव्हान किया जा रहा है कि कोरोना नियंत्रण में सभी वर्ग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये अनावश्यक कार्य के लिये घर से न निकलें, मास्क का उपयोग जरूर करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने हाथ सेनेटाइज करें या साबुन से बार-बार धोयें।

मुख्यमंत्री  चौहान की अपील ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर दिखा रही है। इसी के अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिये इन 12 हजार 572 ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से अपने कार्य-क्षेत्र में जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया है।

जिन ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से जनता कर्फ्यू लगाने का संकल्प लिया है, उनमें भोपाल जिले की 187 ग्राम पंचायतें, आगर-मालवा की 212, विदिशा की 534, देवास की 450, उमरिया की 209, बालाघाट की 614, भिण्ड की 392, रतलाम की 353, उज्जैन की 514, होशंगाबाद की 351, राजगढ़ की 511, जबलपुर की 420, गुना की 335, इंदौर की 245, ग्वालियर की 200, कटनी की 303, नीमच 173, अलीराजपुर की 211, रायसेन की 344, धार की 527, बैतूल की 377, सिवनी की 436, दमोह की 306, सीहोर की 318, शहडोल की 225, टीकमगढ़ की 256, छतरपुर की 294, हरदा की 109, मंदसौर की 224, दतिया की 141, अशोकनगर की 146, मण्डला की 197, शाजापुर की 124, छिंदवाड़ा की 282, अनूपपुर की 97, नरसिंहपुर की 147, सीधी की 126, झाबुआ की 117, रीवा की 257, पन्ना की 120, बुरहानपुर की 50, डिण्डोरी की 104, सागर की 215, शिवपुरी की 170, मुरैना की 124, श्योपुर की 52, सिंगरौली की 72, सतना की 145, खरगोन की 117, खण्डवा की 80 और बड़वानी जिले की 59 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter