जनसेवा के साथ पुलिस अब करेगी ‘आक्सीजन सेवा’ आपात स्थिति के लिए इंदरगढ़ में पहुंचे 25 आक्सीजन सिलेंडर

दतिया। जनसेवा के साथ पुलिस अब आक्सीजन सेवा भी करेगी। कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत के चलते दतिया में भी आक्सीजन की व्यवस्था हर स्तर पर की जाने लगी हैं इसके लिए शहर सहित तहसील क्षेत्रों में भी आक्सीजन सिलेंडर एकत्रित किए जाने लगे हैं। इसी क्रम में इंदरगढ़ पुलिस ने नगर के टैक्टर ट्राली निर्माताओं से आक्सीजन के सिलेंडर एकत्रित कर थाने में रखवाए हैं। इस दौरान करीब 25 सिलंेडरों की व्यवस्था की गई। जिनमें से 9 सिलेंडर आक्सीजन से भरे हुए है। जिनका इस्तेमाल आपात िस्थति में किया जाएगा।

कोरोना काल में आक्सीजन की माकूल व्यवस्था को लेकर प्रशासन अधिकारी लगातार प्रयासों में लगे हुए है। गत दिवस दतिया में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भी समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर बैल्डिंग करने वाले लोगों से संपर्क स्थापित कर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद से प्रशासन ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इसीके तहत इंदरगढ़ थाना प्रभारी वाईएस तोमर ने नगर में ट्रैक्टर ट्राली बनाने वाले व्यवसायियों से बैठक कर आग्रह किया गया कि वह अपने पास पड़े सिलेंडर को जरुरतमंदों को दें। जिस पर आधा दर्जन से अधिक व्यवसाईयों ने 25 सिलेंडर इकट्ठे कर थाने पहुंचाए गए। जिनमें से 9 सिलेंडर आक्सीजन से भरे हुए हैं। थाना प्रभारी तोमर ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए पर्याप्त गैस सिलेंडर व्यवस्था की जा रही है। जरुरतमंदों को भरे एवं खाली आक्सीजन गैस सिलेंडर की आपात स्थिति में आपूर्ति थाने से हो सकेगी।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter