ऑक्सीजन की कमी से जूझती दिल्ली में कोरोना मरीजों को जीवन दे रहा गाजियाबाद का यह गुरुद्वारा

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से किसी का दम ना घुटे, इसे देखते हुए पहाड़ी वाला गुरुद्वारा यानी गुरुद्वारा ग्रेटर कैलाश में आक्सीजन लंगर की हुई शुरुआत हुई है। यहां सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए लोगों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं।

 

कोरोना काल में एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली में कोविड पॉजिटिव लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ऐसे समय में गुरुद्वारे उनके जीवन में एक नई रोशनी लेकर आए हैं। जहां एक तरफ ऑक्सीजन की कमी है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ गुरुद्वारे इस तरफ लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं।

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश का पहाड़ी वाला गुरुद्वारा भी इन दिनों लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराता नजर आ रहा है जो वाकई में बुरे वक्त में सराहनीय कदम कहा जा सकता है। ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 के पहाड़ी वाले गुरुद्वारे की प्रबंधक कमेटी की तरफ से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के सहयोग से कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ‘आक्सीजन लंगर’ की व्यवस्था ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के जरिए की जा रही है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि मरीज एक-एक पाउंड ऑक्सीजन के लिए तड़प रहें हैं, इसलिए हमारी कमेटी ने फैसला किया कि हम गुरु नानक साहिब के घर से सभी की मदद करेंगे। इसलिए ‘पाईप लाइन’ को ‘लाइफ लाइन’ बनाने की ठानते हुए ‘आक्सीजन लंगर’ की शुरुआत की गई, ताकि आक्सीजन के छोटे सिलेंडरो को भरवाने के लिए महामारी में हो रही मारामारी और कालाबाजारी से आम आदमी को राहत मिल सके। 

Banner Ad

यहां सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए लोगों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं। दक्षिण दिल्ली के सैकड़ों कोविड मरीजों के घर-घर तक पिछले कई दिनों से लंगर भेज रही गुरुद्वारा सिंह सभा -ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 यानी पहाड़ी वाला गुरुद्वारे की कमेटी ने ऑक्सीजन की कमी से तड़प रहें मरीजों के लिए यह व्यवस्था विशेष तौर पर शुरू की है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस तरह के गुरुद्वारे से सीख लेते हुए अन्य सामाजिक संस्थाएं भी महामारी के दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter