कोविड वार्ड में संक्रमित मरीज के स्वजन मिलने पर नाराज हुए कलेक्टर स्वास्थ्य कर्मियों को दिए एफआईआर कराने के निर्देश

दतिया । कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने गुरुवार को मेडीकल कालेज पहुंचकर वहां स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मेडीकल कालेज के डीन सहित अन्य चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान रिशेपसन काउंटर, कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के स्वजन उपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने वहां पदस्थ पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि मरीज के अलावा उसका स्वजन कोविड वार्ड में उपस्थित न रहे। कलेक्टर ने मेडीकल काॅलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मेडीकल कालेज के डीन को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाआंे में सुधार लाते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।

इससे पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए लोगों को हिदायत दी कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। उन्हांेने कोरोना मरीजों के स्वजनों से भी चर्चा कर कोविड गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान रामनगर वार्ड 36, तलैया मोहल्ला, होलीपुरा आदि का भी भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नर्स को दी आर्थिक सहायता

कलेक्टर संजय कुमार ने नगर के विभिन्न वार्डो के भ्रमण के दौरान वार्ड नम्बर 31 अटल बिहारी कालौनी निवासी महिला नर्स जयदेवी शाक्य ने कलेक्टर को बताया कि मेडीकल कालेज के कोरोना वार्ड में फ्रंट वालेटियर के रूप में वह अपनी सेवाएं दे रही हैं, लेकिन पुरानी साईकिल होने के कारण उन्हें अपनी ड्यूटी पहुंचने में परेशानी हो रही है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह नई साईकिल नहीं ले पा रही है। कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचयन देते हुए महिला नर्स की सराहना करते हुए त्वरित 2 हजार रुपये की सहायता राशि देते हुए कहाकि शीघ्र ही साईकिल उपलब्ध कराई जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter