झारखंड में 193 आक्सीजन सिलेंडर चोरी का मामला सामने आया, गिरोह में अस्पताल के वार्ड वाय शामिल होने की आशंका

हजारीबाग ।  झारखंड में हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एसबीएमसीएच) से 193 आक्सीजन सिलेंडर और 55 रेगुलेटर चोरी होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डा. एके सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को एक नामजद सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, चार अन्य हिरासत में लिए गए हैं। इनसे पुलिस पूछतांछ कर रही है। आशंका है कि रात के अंधेरे में एंबुलेंस की मदद से सिलेंडर अस्पताल से बाहर भेजे गए हैं।

बताया गया कि मामला उस समय प्रकाश में आया, जब बीते 13 मई को एक व्यक्ति आक्सीजन सिलेंडर बेचने के लिए सौदा करने डेमोटांड़ स्थित आक्सीजन आपूर्ति सेंटर पहुंचा। आपूर्तिकर्ता असफाक अली व प्लांट के कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। अस्पताल प्रबंधन दो दिनों तक अपने स्तर से छानबीन करता रहा। पता चला कि चोरी के खेल में अनुबंध पर कार्यरत सोलंकी आउटसोर्सिंग कंपनी के वार्ड ब्वाय सुरेंद्र यादव शामिल है।

इसके बाद 16 मई की रात प्रबंधन ने थाने में आवेदन दिया और 17 मई की रात प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रबंधन के अनुसार, 55 रेगुलेटर, 193 आक्सीजन सिलेंडर की चोरी हुई है। उधर, इस मामले की जांच के लिए हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने एसआइटी गठित कर दी है। स्वयं एसपी करीब तीन घंटे तक सदर थाने में एसडीएम के साथ बैठक कर घटनाक्रम पर विचार विमर्श करते रहे। वहीं, सिलेंडर चोरी की खबर फैलते ही जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया। इंटरनेट मीडिया पर भी लोग प्रतिक्रिया साझा करने लगे। चोरी की घटना से मेडिकल कालेज प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है।

Banner Ad

इस मामले में शहर में कई जगह छापेमारी की गई। सिलेंडर सप्लायरों से भी पूछताछ की गई। इधर गिरफ्तार आरोपित से पूछतांछ के बाद शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। आक्सीजन सप्लाई करने वालों को भी थाने बुलाकर पूछतांछ की जा रही है। पुलिस की मानें तो चार हजार में रेगुलेटर और 18 हजार रुपये में बड़े सिलेंडर का सौदा किया गया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter