जबलपुर : केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के वाहन पर मध्य प्रदेश के मंडला जिले में करीब 62 वर्षीय बुजुर्ग ने लाठी से हमला कर दिया। इस घटना में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए। हमला करने वाले को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह विक्षिप्त है, इसीलिए कुछ बता नहीं पा रहा है। केंद्रीय मंत्री बुधवार को मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के मानोदेई गांव में निजी कार्य से गए हुए थे। वहां से लौटते समय बस्ती के अंदर ही उनका वाहन जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर धीमा हुआ, सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग ने लाठी से उनके वाहन पर हमला कर दिया। इससे वाहन के सामने का शीशा टूट गया। यह घटना वाहन के चालक की तरफ हुई, जबकि केंद्रीय मंत्री चालक के समीप दूसरी ओर बैठे हुए थे। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हमलावर बुजुर्ग विक्षिप्त है। उससे पूछताछ करके हमला करने की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।