मुंबई JIO PHONE 3 : इंडिया में 5G की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीते दिनों भारत सरकार के DOT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन द्वारा भारतीय दूरसंचार कंपनियों को देश में 5जी टेस्टिंग की मंजूरी दे दी गई और इन कंपनियों में Airtel, Reliance Jio, Vodafone Idea और MTNL शामिल है। मंजूरी मिलने के बाद ये सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने स्पेक्ट्रम और ऐसेट्स के अनुसार 5जी ट्रायल शुरू कर सकती है। इन सभी में से Reliance Jio पहले ही कह चुकी है कि कंपनी भारत में अपनी खुद की 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। वहीं दूसरी ओर Jio और Google भी मिलकर एक स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ सकता है। जियो की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि 4G Feature Phone JioPhone की ही तरह Jio 5G Phone भी इंडिया में मुफ्त में बेचा जा सकता है।
Jio मुफ्त में देगी 5G Phone
रिलायंस जियो (JIO PHONE 3 ) के अपकमिंग 5जी स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा फ्री में उपलब्ध कराया जा सकता है। (jio phone 3 booking) सबसे पहले तो याद दिला दें कि Jio ही वह टेलीकॉम कंपनी थी जिसने न सिर्फ देश में Jio LTE का सबसे ज्यादा और तेजी से विस्तार किया था, बल्कि 4जी डाटा का दाम भी बेहद कम ही रखा था। शुरू में जियो द्वारा 4जी सेवाएं मुफ्त दी गई थी, जिसके बाद कंपनी ने टेलीकॉम क्षेत्र के साथ ही मोबाइल बाजार में भी कदम रखा था और 4जी फीचर फोन पेश किया था। कंपनी ने JioPhone को भी सिक्योरिटी मनी व प्लान्स के साथ मुफ्त में मुहैया कराया था। (jio phone 3 booking) रिलायंस ने उस वक्त सीमित स्पेक्ट्रम और नेटवर्क कवरेज़ होने के बावजूद लोगों को 4जी फोन और 4जी डाटा दिया था। लेकिन अब कंपनी 5जी की तैयारी पहले से ही पूरी करके चल रही है। इस बार जियो ने सबसे साथ स्पेक्ट्रम अपने नाम कराए हैं, जो जियो ग्राहकों को शानदार कवरेज़ प्रदान करेंगे। फीचर फोन यूजर्स को 4जी तक लेकर आने के बाद कंपनी का टारगेट उन्हीं 4जी यूजर को 5जी नेटवर्क पर लाना भी हो सकता है। इसके लिए कंपनी अपने खुद के बनाए गए 5G JioPhone को मुफ्त में बेचने पर भी विचार कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें : 1 लाख किलो बिकने वाली सब्जी, दाम सुनकर आप भी हो गए ना हैरान, जानिए कौन सी खास वेजिटेबिल है यह
जियो का 5जी फोन होगा सस्ता
(Jio phone price) भारतीय बाजार में 15,000 रुपये से भी कम कीमत वाले 5G SmartPhone उपलब्ध हो चुके हैं। आने वाले दिनों में यह प्राइस सेग्मेंट 10,000 रुपये से भी कम तक पहुंच जाएगा।( Jio phone 3 price) वहीं दूसरी ओर जियो ने अपने 5जी फोन के लिए टेक दिग्गज़ Google से हाथ मिलाया हुआ है।। ( jio 5g phone price in india) ये दोनों कंपनियां मिलकर बेहद ही कम लागत वाला एंडरॉयड फोन बना रही हैं। (Jio phone 5g price) हो सकता है कि इस 5जी जियोफोन में बेहद पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स न मिलें। लेकिन कंपनी अपने सस्ते फोन को 5जी कनेक्टिविटी से जरूर लैस करेगी। मोबाइल फोन के बाद अब नेटवर्क और 5G Plans की बात करें तो इस क्षेत्र में भी रिलायंस जियो अपनी खुद की तकनीक के जरिए 5जी सर्विस मुहैया कराने वाली है। किसी विदेशी कंपनी में निवेश न होने के चलते इस 5जी कनेक्टिविटी की लागत भी कम ही रहेगी और इसका असर जियो के 5जी टेलीकॉम प्लान्स पर भी पड़ेगा। अपनी खुद की तकनीक व नेटवर्क होने के चलते हो सकता है कि उस फ्री दिए जाने 5G Jio Phone के साथ कंपनी बंडल प्लान भी उपलब्ध कराए और यूजर्स को उस फोन की कीमत नहीं बल्कि सिर्फ टेलीकॉम प्लान्स की ही रकम चुकानी पड़े।
यह खबर भी पढ़ें : रहस्यों के घिरा में एक शिव मंदिर, जहां रात को रुके तो बन जाते हैं पत्थर, जानिए कहां है यह मंदिर
4G के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली जियो अब शुरू से ही 5G टेक्नोलॉजी की कमान अपने हाथों में रखने वाली है। (5g mobile) कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यह साफ कर चुके हैं कि जियो कंपनी 5G RAN और 5G core network को कमर्शलाइज़ करने की एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी है। जियो की ओर यह भी कहा जा चुका है कि कंपनी देश में अपनी खुद की 5जी तकनीक पर ही काम करेगी। वहीं स्पेक्ट्रम के क्षेत्र में भी Jio ने अन्य कंपनियों से बाजी मारते हुए देश के 22 सर्किल्स में स्पेक्ट्रम खरीद लिए हैं। जियो यह बात भी कबूल चुकी है कि कंपनी का नेटवर्क 5जी का लोड लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जानें कब तक लॉन्च हो सकता है Jio 5G
jio phone 3 launch date : फिर से 5G Jiophone की बात करें तो हाल ही की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने फोन के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट को लेकर मई-जून की टाईमलाईन तय की है और इस समय तक आने वाले 5जी फोन का आर एंड डी कार्य पूरा करना है. गौरतलब है कि इस फोन के काम में Reliance Jio का साथ टेक दिग्गज़ कंपनी Google दे रही है और जियो का यह 5G फोन गूगल के साथ मिलकर ही बनाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेई ने जब दहेज में मांग लिया था पाकिस्तान, जानिए यह अनोखा किस्सा
रिपोर्ट की मानें तो जियो 5जी फोन का डेवलेपमेंट वर्क पूरा होने के बाद कंपनी वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में इसे मार्केट में लॉन्च कर देगी। यानि जुलाई के बाद Jio 5G Phone भारत में लॉन्च होकर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। वहीं हो सकता है कि यह फोन कंपनी की इस साल होने वाली एजीएम मीटिंग में ही ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाए। एक बड़ी खबर यह भी है कि जियो 5जी फोन के साथ-साथ रिलायंस जियो कम कीमत वाला लैपटॉप JioBook भी लॉन्च करेगी।
5G Jio Phone में यह होंगे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Jio phone features : अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके अनुसार जियो 5जी फोन में 5 इंच से बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यूजर फ्रेंडली होने के चलते इस फोन में शार्टकट गूगल असिस्टेंट बटन दिया जा सकता है। फोन एंडरॉयड गो ओएस पर लॉन्च हो सकता है और इसीलिए फोन में 2 जीबी तक की रैम मैमोरी दी जा सकती है। आशा है कि फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट कम से कम 256 जीबी तक का होगा। jio phone 5g features वहीं वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठाने के लिए 5 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए जियो 5जी फोन में 3,000एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है।
Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी की 5G नेटवर्क तैयार है और भारत में 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इसकी शुरुआत कर देगी। आशा है कि 2021 तक भारत में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएगा और उसके बाद सर्विस भी शुरू हो जाएगी। 5जी घोषणा करते वक्त अंबानी ने साफतौर पर कहा था कि जियो 5जी नेटवर्क पूरी तरह से ‘Made In India’ होगा। इसके साथ ही उन्होंने Google के साथ मिलकर अपना खुद का 5G Smartphone बनाने की भी बात कही। कंपनी ने फोन के नाम को तो अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन यह जरूर कहा कि यह फोन Made In India होगा।