कोलकाता । कोलकाता पुलिस ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को अगवा करने और दो करोड़ रुपये फिरौती मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल होने के संदेह में एक बांग्ला न्यूज चैनल के रिपोर्टर सहित कुछ और लोगों को पुलिस तलाश रही है। कथित तौर पर 15 लाख रुपये फिरौती लेने के बाद अपहृत को मुक्त किया गया।
यह मामला सामने आने के बाद टीवी चैनल ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह पहले ही उक्त पत्रकार को चैनल से बर्खास्त कर चुका है। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों को कोलकाता के कस्बा इलाके से गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए स्वरूप रॉय व प्रतीक सरकार ने खुद को सीबीआइ अधिकारी होने का दावा किया था। घटना में राजेश अधिकारी नामक वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस बांग्ला न्यूज चैनल के रिपोर्टर अभिषेक सेन गुप्ता को तलाश रही है। अपहृत अजीत रॉय की पत्नी स्वाति नाथ रॉय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोग सीबीआइ बनकर आए और उनके पति को जबरन साथ ले गए। फोन पर दो करोड़ रुपये मांगे गए। 15 लाख रुपये में मामला तय हुआ। एक दोस्त से रुपये लेकर अपहरणकर्ताओं को पहुंचाया जिसके बाद अजीत को मुक्त किया गया।