बंद दुकान में महिला के साथ दुकानदार ने किया दुष्कर्म का प्रयास, शोर शराबा मचाने पर आसपास के लोगों ने बचाया

Datia News :  दतिया । अपने गांव सालोन बी से इंदरगढ़ में अपनी बेटी की शादी के लिए बर्तन खरीदने आई महिला के साथ दुकानदार ने बंद दुकान में दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। महिला ने इस संबंध में बर्तन दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने रिश्तेदार के साथ सालोन बी से इंदरगढ़ के शीतल गंज िस्थत मोहन सोनी की दुकान से बर्तन खरीदने आई थी। लाकडाउन के कारण दुकान का दरवाजा बंद कर वहां सामान बेचा जा रहा था।

बर्तन खरीदी के दौरान दुकानदार और वह ही दुकान में थी। उसने 3200 रुपये के बर्तन खरीदे। लेकिन उसके पास सिर्फ 2500 रुपये थे। जिस पर उसने दुकानदार से बाकी रुपये बाद में लेने की बात कही। जिस पर दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। बंद दुकान में महिला ने जब शोर शराबा मचाया तो वहां ररुआजीवन के अर्जुन धाकड़ आ गए और उन्होंने महिला को बाहर निकाला। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इन घटनाओं को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इंदरगढ़ में शीतला गंज मुख्य बाजार है। जहां लाकडाउन में हर सामान की दुकान चोरी छिपे खोली जा रही है। फिर भी दिन भर सड़कों पर घूमने वाली पुलिस को इस बात का पता नहीं रहता कि कोरोना के दौर में दुकानदार अपना कारोबार आसानी से कर रहे हैं। आम लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही यह सब कुछ चल रहा है। लाकडाउन की सख्ती के बीच दुकानों पर ग्राहकी की जा रही है। जबकि औपचारिकता के लिए पुलिस ने कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई भी की। लेकिन बाजार में बनी अधिकांश दुकानों पर शटर डालकर सामान बेचा जा रहा है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter