MP Board 12th Exam 2021 भोपाल : एमपी बोर्ड(MP Board) की 12वीं की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में अभी भी आशंका का माहौल है। परीक्षाओं को लेकर अभी भी िस्थति स्पष्ट नहीं हो सकी है। केंद्र सरकार इस मामले में राज्यों से रायशुमारी करने में लगी है। कोरोना को देखते हुए परीक्षाएं नहीं कराने की मांग भी उठ रही है। इसके बावजूद मप्र की सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हर हाल में कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं को कराने के लिए सरकार क्या व्यवस्थाएं करेगी, यह भी फिलहाल पूरी तरह तय नहीं हो पाया है।
इधर जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की तरफ से 12वीं की परीक्षा जुलाई में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा का पूरा शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। लेकिन जून के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोर्ड के साथ परीक्षा का खाका तय करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह भी दावा किया जा रहा है कि विभाग सीबीएसई द्वारा 1 जून को घोषित किए जाने वाले टाइम टेबल का इंतजार कर रहा है। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि सीबीएसई परीक्षा और एमपी बोर्ड की परीक्षा के खत्म होने में 8 दिन से ज्यादा का अंतर नहीं रखा जाएगा। क्योंकि नीट और जेईई का भी एग्जाम होना है।
इस बार प्रमुख विषयों की ली जा सकती है परीक्षा
समय कम होने की वजह से बोर्ड द्वारा 12वीं की सिर्फ मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। जबकि अन्य विषयों में छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जा सकता है। अन्य विषयों की मार्किंग स्कीम पर जून के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी।
आनलाइन परीक्षा की उम्मीद कम
मध्य प्रदेश बोर्ड के पास ऐसे संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, जिनसे परीक्षा आनलाइन ली जा सके। इस पर विचार किया जा चुका है। इस दौरान यही निष्कर्ष निकला। शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में 12वीं के 30 फीसदी छात्रों या उनके अभिभावकों के पास एंड्राइड मोबाइल फोन नहीं है। वहीं नेटवर्क की समस्या भी बनी रहती है। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा कराना संभव नहीं है।
पहले एक मई से होनी थीं बोर्ड परीक्षाएं
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जानी थीं। लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। वहीं 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इस बार आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जा रहा है।