जम्मू-कश्मीर: बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने दो युवकों की गोली मारकर की हत्या

श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों के शिकंजे से आतंकी बौखला गए हैं। वे अब निर्दोंष लोगों को निशाना बनाने लगे हैं। शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के जबलीपोरा में आतंकियों ने दो युवकों की हत्या कर दी। देर रात गए तक किसी आतंकी संगठन ने वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली।

पुलिस ने घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। देर रात तक आतंकियों का पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार, बिजबिहाड़ा के जबलीपोरा इलाके में रात करीब आठ बजे स्वचालित हथियारों से आतंकी अचानक पहुंचे।

उन्होंने वहां खड़े संजीद अहमद पर्रे और शहनवाज अहमद बट पर अंधांधुध गोलियों की बौछार कर दी। शहनवाज और संजीद जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज से वहां मची

Banner Ad

अफरातफरी में आतंकी भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसी समय पूरे इलाके को घेर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अनंतनाग अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने शहनवाज अहमद बट को मृत घोषित कर दिया।

संजीद अहमद को उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शेरे कश्मीर आयुर्विंज्ञान संस्थान सौरा के लिए रेफर कर दिया। कुछ ही देर बाद संजीद की भी मौत हो गई। शहनवाज अहमद के बारे में बताया जा रहा है कि वह डेंटल टेक्निशयिन था और संजीद अहमद पर्रे आटो चलाता था।

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, जबलीपोरा हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है। घटनास्थल से आतंकियों के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द यह आतंकी पकड़े जाएंगे या फिर मारे जाएंगे। उन्होंने हत्या के कारणों की जानकारी नहीं दी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter