छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक आदिल पुत्र रकमुद्दीन को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया है।
महज 19 साल का आदिल अपने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति की मदद से ब्लैकमेलिंग कर रहा था। आरोपित ने अब तक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के 21 लोगों को ब्लैकमेल करके 14 लाख 22 हजार रुपये वसूलने की बात स्वीकार की है।
नीरज दीक्षित ने 22 मई को गढ़ीमलहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोई महिला उनके मोबाइल पर बार-बार अभद्र मैसेज भेजती है। इसके बाद वीडियो कॉल करके उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर भतरपुर के थाना सीकरी के नक्चा का वास गांव से आरोपित आदिल को पकड़ लिया। फेसबुक से प्राप्त करते थे जानकारी आदिल ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक से वह प्रतिष्ठित लोगों की जानकारी जुटाता था।
वहीं से ही नंबर प्राप्त करके वाट्सएप कॉल करता था। गांव के ही रमजान नामक व्यक्ति ने उसे यह सब करना सिखाया था। रमजान एक गिरोह चलाता है। इसमें शामिल कुछ लोग दूसरे राज्यों मुख्य रूप से ओडिशा से फर्जी सिम व बैंक खाते खुलवाकर इन्हें देते हैं।
इस तरह से करता था ब्लैकमेल आरोपित ने बताया कि वह वाट्सएप कॉल कर प्रतिष्ठित व्यक्ति को रिकार्डेड अश्लील वीडियो दिखाता था। इस दौरान वह लड़की की आवाज निकालकर स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से उस व्यक्ति का वीडियो रिकार्ड कर लेता था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करता था।