अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, 16 लोग गिरफ्तार

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 16 और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। इनका पोस्टमार्टम हो चुका है। करीब 10 से अधिक शवों का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार किया गया है। मृतक संख्या अभी और बढ़ सकती है। हालांकि डीएम चंद्रभूषण सिंह ने शासन को भेजी रिपोर्ट में मृतक संख्या 25 ही दर्ज की है।

पुलिस ने पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 50 हजार रुपये के इनामी माफिया विपिन को देर शाम पकड़ा गया। शराब माफिया अनिल चौधरी और नरेंद्र को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस की छह टीमें आरोपितों की धरपकड़ में लगी हैं। एटा-मैनपुरी व नोएडा में भी दबिश दी जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान पिसावा थाना क्षेत्र में तीन, टप्पल में सात, गभाना में चार, जवां व लोधा थाना क्षेत्र में एक-एक मौत हुई है। कई लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

गुरुवार से मौत का सिलसिला शुरू होने के बाद से ही सभी ठेके बंद हैं और आबकारी विभाग की 10 टीमें छापामार कार्रवाई में लगी हैं। दुकानों का स्टाक व रिकार्ड खंगाला जा रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी के बिसरा सुरक्षित किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए आगरा की फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

कलक्ट्रेट पहुंचीं मृतकों की पत्नी जहरीली शराब पीने से लोधा थाना क्षेत्र के गांव रायट में आठ लोगों की मौत हुई है। इनमें से पांच शव का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम किए कर दिया गया था। गांव सूजापुर में दो लोगों की मौत हुई हैं। रविवार को मृतकों की पत्नी पूर्व विधायक व सपा नेता जमीरउल्ला खान के साथ कलक्ट्रेट पहुंचीं और एसीएम द्वितीय बी. अंजुम को ज्ञापन देकर सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter