पूर्व विधायक भारती के घर पुलिस ने दी दबिश, लूट के मामले में भतीजे की है तलाश, इधर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Datia news : दतिया । चिरुला थाना क्षेत्र के डगरई रोड टोल प्लाजा पर कांग्रेस पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के भतीजे मयंक भारती पर लूट व मारपीट का मामला विगत मंगलवार को दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए अगले दिन बुधवार को पुलिस ने पूर्व विधायक भारती के मुड़ियन का कुआं िस्थत निवास पर घर दविश दी लेकिन आरोपित नहीं मिला। इधर दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मामले की जांच को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के छोटे भाई राकेश भारती के पुत्र मयंक भारती कार क्रमांक एमपी32 सीआई 631 टोल प्लाजा के वीआईपी गेट से गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहा था। कर्मचारी ने गाड़ी नहीं निकलने दी। इस पर मयंक ने उस कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत डगरई टोल प्लाजा पर पदस्थ कर्मचारी फरियादी लाखन सिंह जादौन ने चिरुला थाने में दर्ज कराई। जिसमें आरोपित पर टोल प्लाजा से दस हजार रुपये लूटकर ले जाने का भी उल्लेख है। मयंक भारती एवं पवन अहिरवार के विरुद्ध चिरुला थाने में धारा 392, 11,13 का मामला दर्ज कर लिया है।

घर पहुंचकर पुलिस ने दी दबिश

Banner Ad

लूट के मामले में फरार आरोपित मयंक भारती की तलाश में बड़ौनी थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने टीम के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के घर पर बुधवार को दबिश दी। आरोपित के पिता राकेश भारती को दबिश के दौरान पुलिस ने समझाया कि पुत्र को सरेंडर करवा दें। इस मामले में फरार चल रहे आरोपित मयंक भारती की तलाश में पुलिस अन्य कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।

इधर कांग्रेसी पहुंचे ज्ञापन देने

इधर दूसरी ओर पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के भतीजे पर लूट का प्रकरण दर्ज होने पर कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस दौरान सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अमन सिंह राठौड़ से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने लूट के मामले की निष्पक्ष जांच कराने संबंधी ज्ञापन एसपी को सौंपा। एसपी ने कांग्रेसियों को इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने मात्र चार कांग्रेस पदाधिकारियों को ही एसपी से मिलने की अनुमति दी। शेष कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इसके बाद बैरंग लौट गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter