इटावा में वैक्सीनेशन करने आई टीम को देख महिला ने खुद को किया नजरबंद, घर पर ताला लगा भागे लोग

इटावा : सदर तहसील के चांदनपुर गांव में बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य टीम पहुंचने पर कई लोग घरों में ताला डालकर भाग गए। एक घर में बुजुर्ग महिला कुठला (अनाज रखने की जगह) के पीछे छिप गई। उनके पति बाहर खड़े रहे। ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने आई सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जब बात की तो बड़ी मुश्किल से महिला बाहर निकलीं, लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाई। कहा कि वैक्सीन से बीमार हो जाएंगी। चांदनपुर गांव की आबादी करीब 500 है।

यहां वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने पहुंची सदर विधायक सरिता व भाजपा नेता विकास भदौरिया ने बताया कि घर में छिपी मुन्नी देवी ने बाद में वैक्सीन लगवाने की बात कही है। उनके पति ने वैक्सीन लगवा ली। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की खबर से कई लोग घरों में ताला बंद करके भाग गए।

बाद में जब उन्हें वैक्सीन की जरूरत के बारे में समझाया गया तो तैयार हुए। कई ने वैक्सीन की डोज लगवा ली है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि वह अफवाहों से बचकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। लोगों ने इस पर रजामंदी दिखाई है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter