Datia News : दतिया। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता को भूलना नहीं है बल्कि प्रकृति से जुड़ना है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उक्त बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr.Narotam Mishra) ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दतिया में अंकुर कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर गृहमंत्री ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपित किए।
गृहमंत्री डा. मिश्रा (Home Minister Dr.Narotam Mishra) ने कहाकि आधुनिकीकरण की दौड़ में अपने स्वार्थ के कारण हम जंगलों को काटते जा रहे है। किसी समय में जहां जंगलों में हरे-भरे वृक्ष दिखाई देते थे, आज जंगलों में खाली जमीन देखने को मिल रही है। उन्होंने कहाकि पर्यावरण को शुद्ध रखने में वृक्षों का विशेष स्थान है, हमें वृक्षों के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहाकि वृक्ष जहां हमें प्राणवायु के रूप में निःशुल्क आक्सीजन देते है, वहीं यह पेड़ कार्बन डाईआक्साईड जैसी प्रदूषित गैस को अपने अंदर शोषित करते है।
गृहमंत्री ने कहाकि कोरोना काल में हम वृक्षों के महत्व को भली भांति समझ चुके है कि वृक्षों से मिली आक्सीजन हमारे जीवन में कितनी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रकृति से जुड़े रहते है वह लोग कम बीमार देखने को मिलते है। पीपल, तुलसी एवं बरगद के पौधे लगाने से इनके वृक्ष बनने पर हमें चौबीस घंटे हमें इनसे आक्सीजन प्राप्त होगी। गृहमंत्री ने पुलिस लाईन वार्ड नम्बर 36, सखी बाबा मुक्तिधाम, गहोई वाटिका, हाईवे पर और बड़ौनी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

कोतवाली में रौपे पीपल-बरगद के पौधे
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr.Narotam Mishra) ने दतिया थाना कोतवाली कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को पौधारोपण किया। उन्होंने पीपल और बरगद के पौधे रौपे। इस अवसर पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल, थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया एवं कोतवाली स्टाफ उपस्थित रहा। गृहमंत्री ने ग्राम डोंगरपुर और बानोली पहुंचकर वहां गरीबों को राशन राहत सामग्री का वितरण किया।

वृद्धाश्रम का शुभारंभ कर पिलाया काढ़ा
गृहमंत्री ने वार्ड क्रमांक 36 में बाल प्रगति संस्थान द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का शुभारंभ कर उपस्थित वृद्धजनों से चर्चा की और वृद्धजनों को कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, डा.राजू त्यागी, सुदीप तिवारी, बलदेव राज बल्लू, आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

गृहमंत्री पुलिस जवानों को फित्ती लगाई
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने पुलिस विभाग के उच्च प्रभार वाले पदों पर पदोन्नति के तहत 4 आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान आरक्षक नीरज भदकारिया, आदित्य शर्मा, चंदन सिंह यादव, कमलेश कुमार को गृहमंत्री ने फित्ती लगाई। इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। (Datia News)


