15 जून से पटरी दौड़ने लगेंगी कई सवारी ट्रेन, रेल्वे ने की तैयारी, जानें कौन-कौन सी गाडियां चलाई जाएंगी

गोरखपुर । घर आए प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मुंबई, सिकंदराबाद, हैदराबाद, कोलकाता और लखनऊ रूट पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इन रूटों पर निरस्त प्रमुख ट्रेनें भी जल्द ही पहले की तरह स्पेशल के रूप में चलने लगेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड के दिशा-निर्देश पर 15 जून से 70 फीसद निरस्त ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेनों को लेकर मंथन जारी है। अगले सप्ताह ट्रेनों की घोषणा भी हो जाएगी।

गोरखपुर से बनकर चलने वाली 02595-02596 हमसफर, 02531-02532 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी, 05009-05010 गोरखपुर-मैलानी और 05069-05070 गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल एक्सप्रेस सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों की लगभग 24 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त हैं। लोकल रूटों पर चलने वाली 30 पैसेंजर ट्रेनें (सवारी गाड़ियां) भी खड़ी हैं। सामान्य दिनों के सापेक्ष वर्तमान में 70 फीसद नियमित ट्रेनें ही चल रही हैं। ऐसे में अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ने तथा कंफर्म टिकटों पर ही सफर की बाध्यता ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

कामगार रोजी-रोटी के लिए फिर से वापसी को लेकर बेचैन हैं। कंपनियां भी उन्हें बुलाने लगी हैं। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतर प्रवासी घर आ गए। कोई पंचायत चुनाव तो कोई वैवाहिक कार्यक्रम में आया। सभी जाने के लिए स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे। मुंबई को छोड़कर अन्य रूटों पर चलने वाली ट्रेनें खाली दौड़ने लगीं। गोरखपुर जंक्शन पर पहले जहां डेढ़ लाख लोगों का आवागमन होता था, वहीं वर्तमान में यह संख्या 20-22 हजार पर पहुंच गई थी।

ऐसे में रेलवे प्रशासन ने घाटे में चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। दिल्ली और मुंबई रूट पर बढ़ेंगी स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली और मुंबई रूट पर और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल, गोरखपुर-आनंद विहार और गोरखपुर-पनवेल के बीच एक-एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हो चुकी है। रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter