रेलवे ने 376 ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा देश में 26281 मीट्रिक टन से ज्यादा एलएमओ की डिलीवरी की

नई दिल्ली : रेलवे की आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 15 राज्यों तक 26,281 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई है। रेलवे ने रविवार को कहा कि देश भर के 39 शहरों को 1,534 टैंकर डिलीवर किए गए हैं।

जहां 376 ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और विभिन्न राज्यों में राहत पहुंचा चुकी हैं, वहीं छह आक्सीजन एक्सप्रेस 26 टैंकरों में 483 टन एलएमओ लेकर रास्ते में हैं। दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक को आक्सीजन एक्सप्रेस से 3000 टन आक्सीजन पहुंचाई गई है। आंध्र प्रदेश में 2800 टन गैस उतारी गई है।

आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 43 दिनों पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 टन लोड डिलीवर करने के साथ शुरू हुई। इस ट्रेन से उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को राहत पहुंचाई गई है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter