कोलकाता । बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए गए अभिषेक बनर्जी ने नई जिम्मेदारी संभालते ही सोमवार को पार्टी का विस्तार करने की बात कही। अभिषेक ने कहा कि टीएमसी का पूरे देश में पांव जमाने का लक्ष्य है। अभिषेक ने कहा कि अगले एक महीने में टीएमसी अपनी विस्तार योजना लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि अब पहले से कुछ अलग होने जा रहा है। पार्टी का लक्ष्य पूरे देश में पहुंचना है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि टीएमसी जहां भी पांव जमाएगी, वहां भगवा दल से आगे निकल जाएगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी सिर्फ कुछ सीटें जीतने या वोट शेयर बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि राज्य को जीतने के लिए दूसरे राज्यों में जाएगी। हम अब दूसरे राज्यों में सरकार बनाना चाहते हैं। यह उत्तर पूर्व, मध्य, दक्षिण भारत या कहीं भी हो सकता है। जल्द ही अन्य राज्यों में भी हम भाजपा को टक्कर देंगे।
तृणमूल सांसद ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पूरे देशभर से टीएमसी को करीब एक लाख ईमेल प्राप्त हुए हैं। अभिषेक ने यह भी साफ किया कि वह अगले 20 वर्षों तक कोई सार्वजनिक पद या मंत्री पद नहीं लेना चाहते हैं। अभिषेक ने बड़ा दावा किया कि भाजपा के कई विधायक टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं और पार्टी के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की अगली बैठक में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की घर वापसी समेत इस विषय पर ममता बनर्जी फैसला करेंगी। वंशवाद को लेकर की जा रही आलोचना पर कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि भाजपा एक बड़ी पार्टी है और वह एक कानून बनाए कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति राजनीति में होगा। वह (केंद्र) यदि ऐसा कानून बनाता है तो वह सबसे पहले इस्तीफा दे देंगे।