America News in Hindi : टिकटाक और वी चैट पर रोक संबंधी ट्रंप के आदेश बाइडन ने लिया वापस, चीन ने कहा सही कदम

America News in Hindi :  वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टिकटाक और वी चैट सहित आठ चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए जाने वाले कार्यकारी आदेश को वापस ले लिया है। ट्रंप ने इन चीनी एप के नए डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाया था। इस आदेश के अमल पर अदालत से रोक लगी हुई है। अब जो बाइडन प्रशासन ने आदेश को वापस लेते हुए एप से संबंधित सुरक्षा मामलों की दोबारा समीक्षा करने के वाणिज्य मंत्रालय को निर्देश दिए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि 2019 में टिक टाक को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा शुरू की गई थी, जो अभी भी जारी है।

अधिकारी ने इससे ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि टिकटाक का इस्तेमाल करने वालों के डाटा सुरक्षा को लेकर व्हाइट हाउस चिंतित है। बाइडन ने ट्रंप के कार्यकारी आदेश को वापस लेने के साथ ही वाणिज्य विभाग को निगरानी के निर्देश दिए हैं। यह भी देखने को कहा है कि इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को तो खतरा नहीं है। इस पर पूरी रिपोर्ट देने के लिए 120 दिन का समय दिया गया है।

इस संबंध में वी चैट और टिकटाक ने कोई टिप्पणी नहीं की है। टिकटाक के अमेरिका में दस करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। पूर्व में ट्रंप प्रशासन ने नए डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाते समय यह दलील दी थी कि टिकटाक के माध्यम से अमेरिका के नागरिकों की चीन के द्वारा जानकारी हासिल की जा सकती है। चीन ने बाइडन के इस कदम को सही दिशा में सकारात्मक कदम बताया है। उसने कहा कि अमेरिका को चीनी कंपनियों के साथ निष्पक्ष और न्यायपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter