जयपुर । भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के परिवार में चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब तक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे विश्वेंद्र सिंह के अचानक पाला बदलने पर बुधवार देर रात करीब दो बजे उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर उन्हें विश्वासघाती बताया। हालांकि अनिरुद्ध ने विश्वेंद्र सिंह का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा अपने पिता की ओर ही है। गौरतलब है कि गत दिनों ही विश्वेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। इसके बाद कहा था कि मैं गहलोत के साथ हूं, क्योंकि उन्हें सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया है।
इसके बाद अनिरुद्ध ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि पहले राजेश पायलट, फिर भैरोंसिंह शेखावत, फिर वसुंधरा राजे, इसके बाद अशोक गहलोत और फिर सचिन पायलट। इसके बाद फिर एक बार गहलोत साहिब। उल्लेखनीय है कि विश्वेंद्र सिंह अपनी राजनीति के शुरुआती दौर में राजेश पायलट से जुड़े, फिर तत्कालीन मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता भैरोंसिंह शेखावत के साथ चले गए। इसके बाद वह वसुंधरा राजे के करीबी रहे। वहां से पार्टी बदलकर गहलोत के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद गहलोत का साथ छोड़कर सचिन पायलट के साथ आए थे। अब एक बार फिर गहलोत के पाले में चले गए हैं।
विश्वेंद्र सिंह की इसी राजनीति को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट के माध्यम से तंज कसा है। यह कहा जा रहा है कि भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में इस मुद्दे पर मतभेद और गहरा सकते हैं। बताया जाता है कि विश्वेंद्र सिंह का अपने बेटे अनिरुद्ध और पत्नी दिव्या सिंह के साथ कुछ माह से विवाद चल रहा है । यही वजह है कि पिछले दिनों अनिरुद्ध सिंह ने एक ट्वीट कर अपने पिता को हिंसक और शराबी बताया था। उन्होंने लिखा था कि मैं पिता के संपर्क में नहीं हूं। मेरा अपने पिता से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि वह मेरी मां के प्रति हिंसक हो गए हैं। वह शराब और कर्ज में डूब गए हैं । हालांकि जब इस ट्वीट को लेकर आलोचना हुई तो अनिरुद्ध ने इसे हटा लिया था।