उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु इन दिनों भद्रतुंगा में कर रहे साधना, तस्वीरें

बागेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिराम दास त्यागी इन दिनों सरयू नदी के उद्गम स्थल सहस्त्रधारा के निकट भद्रतुंगा में साधना कर रहे हैं। वह यहां 11 मई को पहुंचे। मां सरयू की आराधना के साथ ही नित्य भक्तों को प्रवचन भी दे रहे हैं। सरयू समिति के अध्यक्ष भगवत कोरंगा के अनुसार महामंडलेश्वर त्यागी के साथ ही यहां आस्ट्रेलिया, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश व ऋषिकेश से कुल 51 श्रद्धालु पहुंचे हैं। अप्रैल व मई माह में कोरोना कफ्र्यू के दौरान भी दूसरे प्रदेशों के भक्त नियमों का पालन करते हुए यहां पहुंचे। इंदौर से आए मनीष कुमार गर्ग, बारडोली से अपर्णा पटेल, आस्ट्रेलिया से भरत जोशी, बिहार के बेगूसराय से सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि सभी भगवान श्रीराम, हनुमान, सरयू मां की उपासना में लीन हैं। सिंगापुर से बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स कर रहीं ऐश्वर्या गर्ग दो सप्ताह से सरयू मां की उपासना में लीन हैं। उज्जैन के अजय जैन का परिवार भी विगत एक सप्ताह से सरयू मूल में मौजूद है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार जैन अपने दोनों पुत्रों के साथ सरयू मूल में हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter