कोरोना काल में शासकीय सेवकों ने किया अनुकरणीय कार्य, गृहमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

Datia News : दतिया। शासकीय सेवकों ने कोरोना काल में आगे आकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में जो कार्य किया है वह अनुकरणीय है। इस सम्मान से शासकीय सेवकों का जहां मनोबल बढ़ेगा, वहीं अन्य शासकीय सेवक भी आगे आएंगे। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr.Narotam Mishra) ने रविवार को बाल प्रगृति संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। गृहमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को शाल, श्रीफल, पुष्पहार भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सम्मान कार्यक्रम करने वाले आयोजकों को साधुवाद दिया। आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिगना में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने ग्राम जिगना में 1 करोड़ 69 लाख की लगत की लागत से निर्मित होने वाली 3.5 किलोमीटर लंबाई की जिगना से निचरौली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क के बन जाने से जिगना की पहचान अलग होगी। जिगना से चारों दिशाओं में आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

वृंदावनधाम में किया पौधारोपण

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत वृंदावन धाम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर आम का पौधा रोपित किया। आदि शक्ति ब्राम्हाण महिला मंडल द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पौधरोपण आज की महती आवश्यकता है। वृक्षों का जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम वृक्षों के महत्व को भलीभांति जान चुके है जहां वृक्षों से हमें प्राणवायु के रूप में शुद्ध आॅक्सीजन प्राप्त होती है वहीं पर्यावरण को भी वृक्ष शुद्ध रखने में भी सहायक है। इस अवसर पर मीनक्षी कटारे, कृष्णा तिवारी, निधि तिवारी, सुधा मुड़िया, शिवानी निचरेले, पुष्पा दांतरे, निधि रावत, रीना दुबे, आरती दुबे सहित आदि शक्ति ब्राम्हण महिला मंडल की अन्य सदस्य उपस्थित रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter