मुंबई : एनसीबी ने मुंबई के मलाड स्थित एक बेकरी में छापा मारकर गांजा और 830 ग्राम भांग वाला केक जब्त किया है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। एनसीबी का दावा है कि देश में पहली बार इस ट्रेंड का पर्दाफाश हुआ है।
पहली बार यह मामला सामने आया है कि भांग का इस्तेमाल केक में मिलाकर भी किया जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात बेकरी पर छापेमारी के दौरान वहां से भांग वाले केक व ब्राउनी जब्त किए गए। उनका वजन 830 ग्राम है।
मौके से 35 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया। इस दौरान एनसीबी ने जगत चौरसिया नामक एक संदिग्ध समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जगत मुख्य सप्लायर बताया जाता है और हिरासत में लिए जाने के बाद उसके पास से 125 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
एनसीबी ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि युवाओं में भांग वाले केक व ब्राउनी खाने का नया ट्रेंड पनप रहा है। अधिकारियों का कहना है कि गांजा के बजाय भांग वाले केक युवाओं को लंबे समय तक प्रभावित करते हैं।


