New Delhi News : नई दिल्ली । फरीदाबाद के मोबाइल विक्रेता के करीब 13 लाख रुपये के 764 स्मार्टफोन लेकर फरार हुए ठग को दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से ठगी के 487 फोन भी बरामद किए गए हैं। ठगी का एक आरोपित अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फरीदाबाद के सैनिक कालोनी निवासी एक मोबाइल फोन विक्रेता ने पहाड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा कि उत्तराखंड के देहरादून निवासी मनीष कुमार उसका बिजनेस पार्टनर था। उसने खुद को कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, जूते, घरेलू व रसोई के सामान का कारोबारी बताया था।
करीब सात माह से पीड़ित अपने मोबाइल के कारोबार को समेटने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच मनीष ने पांच जून को कहा कि खरीदार उसके फरीदाबाद स्थित गोदाम पर नहीं आ पा रहे हैं। इसलिए उसे सभी स्मार्टफोन दिखाने के लिए पहाड़गंज लेकर जाने हैं। इस पर उसने छह कार्टन स्मार्टफोन अपने दोस्त अनिल की कार में रखवा दिए। वह उक्त फोन लेकर फरीदाबाद से दिल्ली के लिए निकला और रास्ते से फरार हो गया। इधर पीड़ित जब मनीष के साथ पहाड़गंज पहुंचा तो पीड़ित की कार में रखे पांच कार्टन स्मार्टफोन भी ग्राहक को दिखाने के बहाने ले गया।
कई घंटे बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं आया तो पीड़ित ने फोन मिलाया, जो बंद था। इसके बाद उन्होंने पहाड़गंज थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ओपी लेखवाल व थानाध्यक्ष वीएन झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच के बाद 12 जून को मनीष को देहरादून के प्रताप विहार सेलाकुई स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। घर से 487 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
शिकायतकर्ता और मनीष के 2018 से व्यावसायिक संबंध हैं। शुरू में उनके बीच छोटे सौदे हुए थे। बाद में उनके बीच तीन बड़े सौदे हुए। पुलिस अब अनिल की तलाश कर रही है। आरोपित मनीष ने उत्तराखंड के एक नामी संस्थान से मैकेनिकल संस्थान से बीटेक किया है। इसके बाद देहरादून में कुछ समय नौकरी करने के बाद मोबाइल फोन का बिजनेस शुरू कर दिया।