मथुरा : बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार दोपहर पलट गई। हादसे में पांच दर्जन यात्री घायल हुए हैं। चार घायलों को आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 150 यात्री सवार थे।
जोधपुर (राजस्थान) के केसी जैन ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस दरभंगा (बिहार) से रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए चली। बस में दरभंगा और मधुबनी जिले के करीब 150 मजदूर सवार थे। ये कोरोना कफ्र्यू समाप्त होने के बाद दिल्ली, पानीपत समेत अन्य जिलों में अपने-अपने काम पर लौट रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर बस के पिछले पहिए का एक्सल टूट गया।
चालक ने ब्रेक लगाए तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। थानाध्यक्ष महावन ने बताया कि 19 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार को आगरा भेजा गया है। बस चालक भाग गया है। उसके खिलाफ लापरवाही से बस चलाने और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने की रिपोर्ट पुलिस दर्ज कराएगी।
खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकले बाहर बस में सवार मधुबनी जिले के गांव बांका निवासी आमीर, गांव रसीदपुर के अमरेश राय ने बताया कि बच्चे और महिलाएं मिलाकर बस में करीब डेढ़ सौ लोग थे। एक-एक सीट पर पांच-पांच लोग थे। गैलरी में भी लोग बैठे थे। बस पलटते ही यात्री एक-दूसरे पर गिर गए। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हम लोगों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़े।तब बाहर निकल कर आए।
ये हुए घायल: दरभंगा जिले के गांव शिवलिंग के शाहिद, रोशनी और सदरे, गांव सिमरिन के नरगिस और नजरुम, गांव कजरा पट्टी के शिवम कुमार, गांव वरही के चांद, गांव भराठी के शिवम, गांव ससखा के हुमायूं और नसबूलेन, गांव सरोटघाट के अमित, अजय और विक्की, गांव भपूरा के सुबोध, हनुमान नगर के नरेश, गांव करजापट्टी के राजेश, जिला मुजफ्फरपुर के गांव डुमरामा के गोविंद, मधुबनी जिले के गांव सुगौला के श्यामराम, नेपाल के सुनसर्री इनर्वा के लौखी, रुबी, रहीस समेत पांच दर्जन।