खतरे में नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता, सदन को गलत जानकारी देने का आरोप लगा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां की वैवाहिक स्थिति को लेकर विवाद दिन-ब-दिन गरमाता जा रहा है। भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर इस मामले को विस्तृत जांच के लिए आचार समिति के पास भेजने की मांग की है और उचित कार्रवाई करने को कहा है।

संघमित्रा ने सदन में नुसरत की सदस्यता को भी गैर-स्थाई बताया। 19 जून को लोस अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा सांसद ने तृणमूल सांसद की लोकसभा प्रोफाइल संलग्न की, जिसमें उन्होंने अपने पति का नाम निखिल जैन बताया है। मामले को अवैध और नैतिक आचरण की विस्तृत जांच के लिए आचार समिति के पास भेजा जाए।

नुसरत की वैवाहिक स्थिति के बारे में उनका मीडिया में दिया गया बयान लोकसभा सदस्यता के तौर पल उनकी शपथ का खंडन करता है, जिसमें उन्होंने नुसरत जहां रूही जैन के रूप में शपथ ली थी। यह प्रभावी रूप से उनकी सदस्यता को गैर-कानूनी रूप से प्रस्तुत करता है।

संघमित्रा ने कहा कि नुसरत के निजी जीवन में किसी को अतिक्रमण नहीं करना चाहिए लेकिन उनकी शादी के बारे में उनके हालिया मीडिया बयान का मतलब है कि उन्होंने जान-बूझकर संसद को गलत जानकारी दी और अनैतिक व अवैध आचरण में लिप्त रहीं। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter