business ideas in hindi : ऐसे 10 बिजनेस जिनमें कम पूंजी लगाकर पाएं बढ़ा मुनाफा
Cyber cafe business,Grocery shop business, Social media expert business, Event management business, Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

business ideas in hindi : दोस्तों, हर कोई आज के समय में कम पैसे लगाकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है लेकिन जो लोग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं उनको कुछ आईडिया नहीं होता है की कैसे Low Investment में बिज़नेस को शुरू किया जाय। (business ideas in hindi) लोग सोंचते हैं की हमें अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत अधिक Investment की जरुरत पड़ेगी लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं,(new business ideas in hindi) जिन्होंने कम लागत के उद्योग को शुरू करके आज बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप इस पोस्ट को पढ़कर Small Business Ideas In Hindi की पूरी जानकारी ले सकते हैं। (online business ideas in hindi)

new business ideas in hindi : जो लोग बिज़नस करना चाहते हैं उनके सामने बहुत सी Business Opportunities हैं लेकिन उनके पास सही आईडिया न होने के कारण वे अपना बिज़नस शुरू नहीं कर पाते हैं। (online business ideas in hindi) कहते हैं की अगर आपके पास कुछ करने के लिए जोश और जज्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण धीरू भाई अम्बानी हैं जिन्होंने अपने बिज़नस की शुरुआत पकोड़े बेंचने से शुरू किया था बाद में उन्होंने अपने बिज़नेस को बढाया और इतनी Growth पाई की दुनिया देखती रह गई और आज आप खुद देख रहे हैं कि मुकेश अम्बानी किस मुकाम पर हैं।(new business ideas in hindi)

(business ideas in hindi)  बहुत से उद्योगपतियों ने Big Business Ideas को शुरू ना करके New Business Ideas को चुना। ऐसे ही कुछ New Small Business Ideas के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ जिसे पढ़कर आप भी एक सफल व्यवसाई बन सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको Top 10 Small Business Ideas In Hindi के बारे में बताऊंगा जिसमे से कोई एक बिज़नस की शुरुआत करके आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Banner Ad

1.मुर्गी पालन का व्यवसाय (Poultry farming Business)

Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Poultry farming Business : मुर्गी पालन का व्यवसाय आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को आप एक छोटे दर्जे के बिजनेस में देख सकते हैं, जो आपकी जीवन बदलने की क्षमता रखता है। इसके लिए लगभग आपको 1 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद आपने अच्छे से मेहनत की तो यह बिजनेस बहुत ही तेजी से ग्रो (grow) करेगा क्योंकि दिन प्रतिदिन नॉन-वेज (non-veg) खाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे मुर्गियों की खपत भी (consumption) बढ़ती जा रही है। जो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है। यह एक ऐसा काम है जो आप दसवीं पास हैं तो भी कर सकते हैं

2.पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper plate & cup making business)

Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Paper plate & cup making business : कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है क्योंकि सरकार ने प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों पर बैन लगा दिया है। जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल ना सिर्फ रोडसाइड ढाबा और चाय की दुकान पर किया जाता है बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी होता है। यह बहुत ही कमाल का स्मॉल बिजनेस आइडिया है जो बहुत तेजी से ग्रो कर सकता है। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

3. हेयर सैलून खोलकर (Saloon business)

Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Saloon business : यदि आप बाल काटना जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप कहीं पर भी हेयर सैलून की शॉप खोल कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि लोग तो हर जगह रहते हैं और ऐसे में उनके बाल बढ़ना मुलाजिम है। इसके लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी पर यह एक पुख्ता बिज़नेस आईडिया है।

4.ब्रेड बनाने का व्यवसाय (Bread making/bakery business)

Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Bread making/bakery business : इस काम की शुरुआत अपने घर से भी कर सकते है। आजकल ब्रेड खाने वाले लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है क्योंकि सबसे कम समय में तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट कैटेगरी में आता है। अतः ब्रेड बनाने का बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। जिससे आप एक अच्छे औषत इन्वेस्टमेंट के साथ चालू कर सकते हैं।

अमीर बनना है तो अपनाए Warren Buffet के यह खास टिप्स, जानिए सफलता के लिए क्या कुछ करना चाहिए

5. मछली पालन का व्यापार (Fish farming business)

Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Fish farming business : अगर आप गाँव में रहते हैं और आपके पास एक छोटा सा तालाब है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप मछली पालन का व्यापार कर सकते हैं क्योंकि सरकार भी इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और मछली पालन के लिए आपको बैंक से लोन भी मिल जाएगा। तो ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन जाता है।

6. इवेंट मैनेजमेंट (Event management business)

Event management business, Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Event management business : इवेंट मैनेजिंग का काम भी आज के समय में एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। आजकल लगभग लोग शादी, जन्मदिन तथा छोटे बड़े मौके पर इवेंट ऑर्गेनाइज(event organise) कराते ही रहते हैं। ऐसे में लोगों को इवेंट का सारा काम खुद ही करना पड़ता है जिसके कारण वह इसकी व्यवस्था को अच्छे से संभाल नहीं पाते हैं। ऐसे में वह कोई ऐसा व्यक्ति खोजते हैं जो उनके लिए मैनेजमेंट का काम कर दे। तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका बन जाता है। जिसके लिए आप एक आराम से इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको इवेंट मैनेजर बनकर इवेंट की पूरी व्यवस्था संभालना होता है। जिसके बाद आप किए गए अपने पूरे खर्चे पर अपना प्रॉफिट जोड़कर अपने कस्टमर से फीस लेते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको कई लोगों की वर्कर(workers) के तौर पर जरूरत पड़ती है। जिन्हें आप भाड़े पर उठा सकते हैं जिससे आपको फीस पर बचत हो जाती है। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस मॉडल है जो बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।

7. सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social media expert business)

Social media expert business, Event management business, Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Social media expert business : अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी जानकारी है और आपका फैन फॉलोइंग (fan following) भी अच्छा खासा है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में आपकी सोशल मीडिया पर पकड़ और ज्ञान एक अच्छे रूप में निखर कर बाहर आ सकती है क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसे लोगों को खोजती हैजिनकी सोशल मीडिया पर पकड़ अच्छी खासी होती है। ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता है और आमदनी का जरिया भी।

8.किराना की दुकान (Grocery shop business)

Grocery shop business, Social media expert business, Event management business, Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Grocery shop business : दुकान हमेशा से ही एक अच्छा बिजनेस का विकल्प रहा है। इस बिजनेस के सबसे खास बात है कि इसके लिए आप को किसी स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको थोड़ा सा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है और सब कुछ सही रहा तो आपका या बिजनेस अच्छे तरीके से ग्रो करेगा।

9. साइबर कैफे खोलकर (Cyber cafe business)

Cyber cafe business,Grocery shop business, Social media expert business, Event management business, Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

Cyber cafe business : जैसा कि हम सभी जानते हैं हर व्यक्ति के पास कंप्यूटर नहीं होता है। ऐसे में अगर उन्हें कंप्यूटर की जरूरत होती है तो वह साइबर कैफे जाते हैं। साइबर कैफे खोलने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जिससे आप कंप्यूटर खरीद कर अपने साइबर कैफे में लगा सके। जिसके बाद आप अपने साइबर कैफे में आने वाले लोगों से घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। इसके साथ आप फोटो कॉपी और फॉर्म भरने की सुविधा भी दे सकते हैं।

10. ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस(Tution Classes)

Tution Classes

Tution Classes : अगर आप किसी भी विषय के जानकार है तो आप उस विषय को पढ़ा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस खोलना होगा। जो कि आप अपने घर पर भी खोल सकते हैं और उसका थोड़ा सा एडवर्टाइजमेंट भी करना होगा ताकि लोग जाने कि आप इस जगह पर ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। अगर आप दिन में 2 घंटे भी अच्छे से पढ़ाते हैं तो आप महीने में अच्छे से 15 से 20 हजार रुपे तक की कमाई कर सकते हैं। ऐसी बहुत साड़ी वेबसाइट हैं जिनसे आप पढ़ा कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

https://msme.gov.in/

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter