उप्र चुनाव में ओवैसी उतारेंगे एक सैकड़ा उम्मीदवार, घोषणा के बाद बढ़ी सरगर्मियां, इधर बसपा ने गठबंधन से किया इंकार

Lucknow News : लखनऊ। वर्ष 2022 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव के सिलसिले में घोषणा करते हुए कहाकि उनकी पार्टी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। ओवैसी का फोकस अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर है। 

ओवैसी ने रविवार को अपने ट्वीट में भी कहाकि ‘‘उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं- हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।” 

Banner Ad

उन्होंने आगे कहाकि “हम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर साहब के ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई ह।”

उल्‍लेखनीय है कि ओम प्रकाश राजभर ने ‘भागीदारी संकल्‍प मोर्चा’ का गठन किया है जिसमें छोटे दलों को गोलबंद करने की कोशिश में वह सक्रिय हो गए हैं।

इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मीडिया में चल रहीं बीएसपी और ओवैसी की पार्टी एमआईएम में गठबंधन की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter