रेत से भरे ट्रैक्टर ने युवती को कुचला, हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस के हवाले किया

Datia News : दतिया। ग्राम अहरोनी में तेज गति से जा रही रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर इतनी तेज स्पीड में था कि वह टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवती को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में युवती के हाथ और पैर गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम अहरोनी में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शाहपुरा मंदिर पर कन्या भोज कर घर लौट रही कल्लो पुत्री कुलदीप विश्वकर्मा अपने परिचित के बाइक सवार के साथ गांव आ रही थी।

Banner Ad

इसी दौरान ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। इस भिंडत में युवती गिर पड़ी, जिसे ट्रैक्टर कुचलता हुआ आगे निकल गया। इस हादसे में युवती का एक हाथ और पैर बुरी तरह से कुचल गया। गंभीर रूप से घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक संतोष पाल निवासी धोबिया थाना अतरेटा को पकड़कर घटना की सूचना 108 को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में गोंदन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रेत के ट्रैक्टर बन रहे जानलेवा

ग्रामीण क्षेत्र में रेत के परिवहन में लगे ट्रैक्टर कई बार दुर्घटना का कारण बन चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक इनकी रफ्तार पर अंकुश नहीं लगा पाई। हाल ही में सेवढ़ा में भी रेत से भरे ट्रैक्टर ने कोचिंग से लौट रही युवती को रौंदा डाला था। जिसके बाद वहां भारी वाहनों के नगर की सीमा में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठने लगी थी। इस घटना के बाद भी रेत से भरे वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। लेकिन कारगर कार्रवाई न होने से हर रोज दुर्घटना घटित हो रही हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter