Datia News : दतिया। मंगलवार दोपहर वार्ड क्रमांक 7 व 9 की कंट्रोल दुकान पर हुए विवाद में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव के साथ वहां मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी। बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष यादव कंट्रोल डीलर मुकेश साहू से दुकान बंद करने को लेकर दबाब बना रहे थे, जिसके बाद वहां राशन लेने के लिए खड़े लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने नाहर सिंह के साथ हाथापाई कर दी।
इस बीच कुछ लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज शुक्ला को फोन लगाकर बताया कि यादव दुकान बंद करवाना चाहते हैं। जबकि राशन के लिए लोगों की भीड़ जमा है। इस शिकायत पर शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए और उनके साथ भी यादव की धक्कामुक्की हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मंगलवार दोपहर जब कंट्रोल पर राशन वितरण हो रहा था तभी वहां कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव आ धमके और डीलर पर तीन माह का राशन बांटने की बात कहते हुए, दुकान बंद करने को लेकर दबाब बनाने लगे।
यादव और डीलर मुकेश साहू के बीच कहासुनी बढ़ते देख वहां राशन लेने धूप में खड़े लोगों ने नाहर सिंह पर अपना गुस्सा उतार दिया और उनके साथ हाथापाई कर दी।
इस मामले में भाजपा नेता पंकज शुक्ला ने नाहर सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि गत 3 माह से वह कंट्रोल डीलर को परेशान कर रहे थे। वह उससे पैसे देने के लिए दबाब बना रहे थे।
इसीको लेकर उन्होंने मंगलवार को भी डीलर पर दबाब बनाया। जिसके बाद विवाद हो गया। मारपीट के मामले को लेकर जब वस्तुस्थिति जानने के लिए नाहर सिंह यादव से उनके मोबाइल नंबर 9425110533 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।