वैक्सीन लगी नहीं और आ गया मोबाइल पर टीका लगने का संदेश, वेक्सीनेशन में दिखी गंभीर लापरवाही

Datia News : दतिया। कोरोना संक्रमण और बचाव की रोकथाम के लिए सरकार ने जगह-जगह कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। टीकाकरण की शुरुआत तो कर दी गई लेकिन इस काम में लगे अमले द्वारा लापरवाही भी बरती जा रही है।

ऐसा ही एक मामला ग्राम देभई का सामने आया है। जहां एक ग्रामीण युवक दाताराम पुत्र लखनलाल 26 को बिना वेक्सीन लगे ही उसके मोबाइल पर वेक्सीनेशन हो जाने का संदेश भेज दिया गया।

Banner Ad

युवक दाताराम ने अपने एंड्राइड मोबाइल से वैक्सीनेशन के लिए स्लाट करीब पौने दो बजे बुक किया था, लेकिन कुछ देर बाद साढे़ तीन बजे एक संदेश उसके मोबाइल में आया जिसे देखकर वह हैरान हो गया। संदेश में उसका टीकाकरण सफलता पूर्वक हो जाने की बात कही गई थी।

जबकि उसे टीका लगा ही नहीं था। युवक ने एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर से सर्टिफिकेट निकाला तो उसमें सिविल हास्पिटल सेवढ़ा टीकाकरण केंद्र का नाम आया और लगाने वाली महिला स्टाफ का नाम लिखकर सर्टिफिकेट पर आया।

उक्त युवक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैंने वेक्सीन के लिए स्लाट बुक किया था और कुछ देर बाद टीकाकरण सफलता पूर्वक हो जाने का उसे मैसेज भेज दिया गया।

वेक्सीन बिना लगे ही इस तरह का मैसेज मिलने पर युवक चौंक गया। वेक्सीनेशन जैसे कार्य में लापरवाही के मामले में बीएमओ वीर सिंह खरे ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter