Datia News : दतिया । बदमाशों के विरुद्घ कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। शनिवार को फायरिंग करने वाले 11 बदमाशों को अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 6 कट्टे और 13 कारतूस, एक चाकू तथा 1 बाइक बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत पिछले दिनों शहर में हवाई फायर करने वाले बदमाशों को चिंहित कर मुखबिर की सूचना पर हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इनसे एक आपचे बाइक भी जप्त की गई है।
एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि पिछले दिनों हवाई फायर कर शहर में दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से आरोपित अंशुल पुत्र सत्यप्रकाश यादव, राजा पुत्र हिम्मतसिंह यादव निवासी गोंदन को 315 बोर अधिया तथा तीन जिंदा कारतूस के सहित पकड़ा गया है।
इसी प्रकार आरोपित रोहित पुत्र राम नारायण यादव (30) निवासी भटियारा मोहल्ला को लाला के ताल से 315 बोर अधिया बंदूक तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित रविंद्र उर्फ बब्बू यादव पुत्र रामप्रसाद यादव, सुरेंद्र सुटली पुत्र गुल्लू यादव निवासी महाराजपुरा को 315 बोर बंदूक और जिंदा कारतूस सहित डालडा फैक्ट्री के पीछे से पकड़ा है।
आरोपित विवेक उर्फ विक्की पुत्र रामबाबू यादव निवासी पटनापुरा को लाला के काल से एक धारदार छुरा व जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपित विजय कुशवाहा पुत्र लखन कुशवाहा एवं सोनू पुत्र मनोज यादव निवासी गल्ला मंडी को करन सागर के सामने से 315 बोर का देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस तथा एक अपाचे बाइक के साथ पकड़ा है।
पुलिस ने विपिन कुमार पुत्र नरेंद्र यादव सहदेव पुत्र कमल यादव को एक 315 बोर देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस सहित चूनगर फाटक से पकड़ा है। आरोपित जितेंद्र करी पुत्र भगवानसिंह यादव निवासी ग्राम माधवपुर भांडेर को पहलवान अखाड़ा के पास से एक 315 बोर कट्टा व जिंदा राउंड सहित पकड़ा है। इन सभी आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली में 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इन सभी आरोपित से अभी पूछतांछ की जा रही है।
एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि आरोपित रोहित यादव निवासी सिजरिया वाली गली के विरुद्ध कोतवाली में मारपीट एवं लड़ाई झगड़े तथा अवैध हथियार रखने के पांच प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं। इसी तरह आरोपित अंशुल यादव व राजा यादव के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने, लड़ाई झगड़ा करने, अवैध हथियार रखने तथा हत्या के प्रयास सहित दो अपराध कोतवाली एवं गोंदन थाने में दर्ज है।
आरोपित विजय कुशवाहा व सोनू यादव के खिलाफ मारपीट करने के दो-दो मामले कोतवाली थाने में पहले से ही पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन 315 बोर के देशी अधिया बंदूक, तीन 315 बोर के कट्टे तथा 13 जिंदा कारतूस व एक छूरा तथा एक अपाचे बाइक जप्त की है।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, एसआई एन.एल. शाक्य, हिम्मत सिंह भदोरिया, सहायक उपनिरीक्षक महेश श्रीवास्तव, सियाराम शाक्य, प्रधान आरक्षक शिव गोविंद, विनोद तिवारी, अनुरोध पावन, शिवकुमार राजावत, मनोज तिवारी, चंदन यादव, गजेंद्र राजावत, रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, दिलीप प्रधान, जसवंत यादव, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, राहुल बौद्ध, लवकेश साहू तथा आरक्षक यज्ञनारायण शर्मा की भूमिका रही।