सपा सांसद बोले जनसंख्या रोकने से होगा नुकसान, पड़ोसी देश ने हमला किया तो कैसे लड़ेंगे

संभल : अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले संभल के सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने रविवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भाजपा पर हमला बोला।

कहा कि भाजपा ने खुदा के बनाए तौर तरीकों व नियमों पर हमला शुरू कर दिया है। बच्चे कुदरत की देन हैं, जो नियम अल्लाह बनाता है उसे कौन बदल सकता है। खुदा के काम में दखल देना भाजपा की बड़ी भूल होगी।

यदि हमारे पास आबादी नहीं होगी तो हम बाकी देश के मुकाबले कमजोर होंगे। यदि पड़ोसी देश ने हमला कर दिया तो और आबादी में हम कमजोर हुए तो जनशक्ति कहां से लाएंगे। भाजपा विचार करे। अपने आवास पर पत्रकारों से मुलाकात में सांसद ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और आरएसएस पर भी तंज कसा।

बोले जिनके घर बच्चे होते हैं, उस परिवार की खुशियां देखते ही बनती हैं। इस कानून को बनाने का सुझाव देने वाले कुछ लोग इन खुशियों को महसूस नहीं कर सकते हैं। वे लोग आमजन की खुशियों को छीनना चाहते हैं।

सांसद ने कहा कि सरकार जो कानून लाने जा रही है उसकी याद उसे चुनाव के समय ही क्यों आई। सभी जानते हैं कि चुनाव प्रभावित करने के लिए भाजपा नए नए मुददों को उठाती है ताकि जनता का ध्यान महंगाई सहित अन्य चीजों से बंट जाए। जनता भाजपा के इस कुचक्र को समझ चुकी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter