Datia News : दतिया । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत दतिया जिला इकाई द्वारा संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष राशिद खान के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में योजना समन्वयक आर.एस. दांगी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राशिद खान ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश शासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो 20 को जुलाई संपूर्ण प्रदेश के संचालक साथियों के हितों की ख़ातिर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष राशिद खान आत्मदाह करने को मजबूर होगें।
तब शायद शासन की नींद खुले। इस दौरान एसो. ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों को विद्यालयों की चाबियों का पैकेट सौंपा, लेकिन अधिकारियों ने चाबी लेने से इंकार कर दिया साथ ही स्कूल संचालकों की मांगों को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ई-मेल करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि निजी स्कूल संचालकों की मांगो से प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाए। ताकि सकूल खोलने का रास्ता साफ हो। प्रदेश शासन द्वारा सारे उपक्रम खोल दिए गए हैं केवल स्कूलों को ही नहीं खोला जा रहा है।
संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय ने कहा कि स्कूल 18 माह से बंद हैं, निजी स्कूल संचालक एक-एक पैसे के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार प्रदेश के 50 हजार विद्यालयों को नहीं खोल रही है।
स्कूल संचालक अपने और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के परिवारों के भरण पोषण के लिए असहाय महसूस कर रहे है। आरटीई की राशि का भुगतान भी नहीं हो रहा है। इससे अच्छा तो शासन संचालकों को इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दे।
इस अवसर पर मनोज गुप्ता, वीरेंद्र धाकड़, दिनेश राजावत, राकेश अठसेला, मलखान सिंह, गयाप्रसाद पाल, मानवेंद्र यादव, नीरज कब्जू, आनंद पुरोहित, अरविंद यादव, गौरव चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, राजेंद्र यादव, राजेश श्रीवास्तव, जीतेश खरे, अशोक यादव, अनुभव राय, राहुल राय, तन्मय मिश्र, नीरज लिटोरिया, रामविलास उपाध्याय, संतोष शर्मा, शैलेंद्र पांडेय, आलोक जौहरी, निर्मल पटैरिया, रमेश प्रजापति, ओंमकार सोनी, रामकुमार प्रजापति, रामकुमार कुशवाह, नंदकिशोर कुशवाह, अरविंद पचोरी आदि करीब डेढ़ सौ विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।