जोधपुर : राजस्थान में जालौर जिले के प्रतापपुरा गांव में किसानों की ओर से मुआवजे की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एसडीएम भूपेंद्र यादव द्वारा लात मारने का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है।
हालांकि, अशोक गहलोत सरकार ने एसडीएम का तबादला जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में कर दिया है, लेकिन अपनी मांगों को लेकर किसान एसडीएम कार्यालय सांचौर के बाहर धरने पर बैठे हैं ।
वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर तंज कसा है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को जब किसान उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब एसडीएम भूपेंद्र यादव ने एक किसान को लात मार दी थी।
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद एसडीएम ने सफाई देते हुए कहा था कि किसानों ने उन पर लाठियों से हमला करने की कोशिश की थी। ऐसे में बचाव में उन्होंने लात चलाई थी।
अब इस मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि जनता से दुर्व्यवहार करना कांग्रेस की आदम में है। केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है।
उन्होंने लिखा कि किसान हितैषी बनने की नौटंकी करने वाले कांग्रेस सरकार के बयानवीर इस घटनाक्रम पर क्या बयान देंगे? प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस प्रकरण पर सरकार पर निशाना साधा है।
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुआवजे की मांग कर रहे अन्नदाताओं को लात मारने का हक एसडीएम को किसने दिया।
हालांकि, बाद में सरकार ने एसडीएम को हटा दिया है, लेकिन शनिवार को किसानों का अपनी शेष मांगों को लेकर धरना जारी था।