Datia News : दतिया । जिला अस्पताल में अपनी टीम के साथ मिलकर मेडिकल काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ.आशीष कुमार मौर्या ने एक बड़ा सफल ऑपरेशन शनिवार को किया। मुंह से संबंधित ऐसा आपरेशन अब तक स्थानीय स्तर पर नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार दतिया सेवढ़ा चुंगी निवासी फूलसिंह की 17 वर्षीय पुत्री रश्मि के मुंह में जीभ के नीचे बड़ी गठान हो गई थी। वह गठान धीरे-धीरे बढ़कर इतनी बड़ी हो गई की रश्मि को बोलने और श्वांस लेने में दिक्कत आने लगी थी। इतना ही नहीं उसे खाना खाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था।
परिजन ने रश्मि की बीमारी को देखते हुए उसे ग्वालियर, झांसी सहित अन्य जिलों के डॉक्टरों को दिखाया, किंतु उन्हें निराशा हाथ लगी। परिजन थक हारकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ.आशीष कुमार मौर्या को पूरा मामला बताया और रश्मि की बीमारी बताई।
डॉ. आशीष मौर्या ने रशिम के पिता को आश्वासन दिया कि आपकी बेटी का ऑपरेशन इसी अस्पताल में हो जाएगा। इसके बाद प्रो. डा. मौर्या और उनकी टीम ने रोगी रश्मि का आपरेशन कर मुंह की गठान को सफलता पूर्वक निकाला दिया।
गरीब परिवार को मिली राहत
मेडिकल कालेज प्रो. डाॅ. आशीष कुमार मौर्या ने बताया कि रोगी का परिवार गरीब वर्ग से था। ग्वालियर, झांसी सहित अन्य जिलों में दिखाया लेकिन आपरेशन नहीं करा पा रहे थे। वहीं मरीज के परिजन ने बताया कि वे गरीब है और ग्वालियर, झांसी इलाज नहीं करा सकते हैं। इसके बाद प्रो. डाॅ. मौर्या ने इस जटिल ऑपरेशन को करने का निर्णय लिया।
युवती का सफल ऑपरेशन डा. मौर्य की टीम ने कर दिया। डा. मौर्या ने बताया कि दतिया में यह उनके कैरियर का पहला इतना जटिल ऑपरेशन था, जो सफल हुआ है। इस आपरेशन में डाॅ. मौर्या के साथ डाॅ. मंजू लता शाक्य, डाॅ. रवनीत सिंह, डाॅ. डिम्पल, सिस्टर आकांक्षा शामिल रहे।