व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्यों में भी दे रहे योगदान, रामराजा कांप्लेक्स संचालक हर शनिवार गरीबों को कराएंगे भोजन

Datia News : दतिया। व्यवसायिक स्थल पर सामाजिक सरोकार के काम करते रहना भी उत्कृष्ट समाजसेवा की श्रेणी में आता है। शहर के कपड़ा व्यवसाई एवं रामराजा कांप्लेक्स के संचालक रामजी सेठ ने अपने व्यवसाय स्थल पर ही अनोखी पहल की। जहां हर शनिवार को गरीब असहायों को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है।

कांप्लेक्स परिसर के बाहर गरीबों कर हर शनिवार के दिन खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए रामजी सेठ ने विशेष व्यवस्था की है। अभी हाल ही में रामजी सेठ कांप्लेक्स परिसर में आम लोगों के लिए शीतल आरओ के पेयजल के लिए प्याऊ का शुभारंभ भी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के हाथों करवा चुके हैं।

जहां भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों को कंठ की प्यास बुझाने के लिए आरओ का पानी पीने को मिल रहा है। इस व्यवस्था को हर राहगीर सराहता है। अब कांप्लेक्स परिसर में गरीब असहाय लोगों को हर शनिवार भोजन व्यवस्था कराए जाने का निर्णय लिया गया है। अन्नदान की शुरूआत शनिवार 17 जुलाई से रामजी सेठ ने की।

Banner Ad

इस दौरान गरीब लोगों को खिचड़ी का वितरण किया गया। उनकी इस पहल का कई प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने स्वागत किया है। शनिवार के दिन शहर में विचरण करने वाले गरीब लोगों को आसानी से भोजन उपलब्ध हो सके, इसे लेकर रामजी सेठ ने विशेष व्यवस्था की है। इस बारे में उनका कहना है कि अन्नदान के इस कार्य को वो निरंतर चालू रखेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter