West Bengal : दुबई-कोलकाता की फ्लाइट में बम की सूचना से कोलकाता हवाई अड्डे पर मचा हड़कंप

कोलकाता : सैन्य संपर्क इकाई की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। हालांकि, जब जांच की गई तो यह संदेश झूठा निकला।

दुबई-कोलकाता की उक्त फ्लाइट से सभी 145 यात्रियों को तत्काल बाहर निकालने के बाद विमान की सघन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस अफवाह की वजह से फ्लाइट काफी देर बाद गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भर सकी।

रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे सैन्य संपर्क इकाई (एमएलयू) ने कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों को सूचित किया कि विदेश से आने वाली या फिर यहां से चीन व दक्षिण पूर्व एशिया को जाने वाली किसी फ्लाइट में बम है। यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस फ्लाइट में बम है।

इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई। करीब 8:05 बजे दुबई से आ रही एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ईके 570 कोलकाता लैंड कर गई।

एमएलयू की ओर से सुबह 7:55 बजे कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन को फिर से कॉल किया और धमकी फर्जी होने की बात कही गई, लेकिन तब बम निरोधी टीम रनवे पर पहुंच चुकी थी।

बम की खबर आग की तरह सभी अधिकारियों के बीच फैल चुकी थी। उक्त विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे अलग ले जाया गया और सभी यात्रियों को उतारकर जांच शुरू की गई। हालांकि कुछ नहीं मिला है।

जांच के बाद विमान को सुबह 10.06 बजे चार यात्रियों के साथ उड़ान दुबई के लिए रवाना हो सकी। अब इस मामले की भी जांच की जा रही है कि सैन्य संपर्क इकाई को यह गलत सूचना किसने दी और क्यों दी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter