‘घर पर पढ़ें नमाज, कोरोना गाइडलाइन के साथ दें कुर्बानी’, इत्तेहादुल उलेमा-ए-हिंद की लोगों से अपील

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बकरीद (ईद-उल-अजहा) से जुड़े किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग एक समय में एकत्र नहीं हो सकेंगे। इसको लेकर उप्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें, कांवड़ यात्रा को तो उप्र सरकार ने कांवड़ संघों से अनुरोध कर स्थगित करा दिया, अब बकरीद को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है कि कहीं इस बड़े त्योहार की वजह से भी संक्रमण न फैल जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ-सफाई और शारीरिक दूरी के पालन के निर्देश के साथ स्पष्ट कहा है कि गोवंश, ऊंट या किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो पाए। ईद-उल-अजहा बुधवार को मनाया जाएगा।

इस त्योहार को व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि कुर्बानी चिन्हित स्थलों व निजी परिसरों में ही की जाए। इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

सीएम के निर्देश के बाद शहर के उलमा ने भी लोगों से अपील की है कि ईद की नमाज में 50 से अधिक लोग न एकत्र हों।

इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने की भी अपील की है।

उन्होंने कुर्बानी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर न डालने को कहा है। मौलाना ने अपील की है कि घरों में ही नमाज अदा की जाए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter