रायपुर में दिनदहाड़े 3 करोड़ के हीरे-जवाहरात चोरी, फरार नौकर पर शक

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में नाहटा मार्केट स्थित नगीना जेम्स से रविवार सुबह करीब तीन करोड़ रुपये के हीरे-जेवरात और तीन लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए।

इसकी जानकारी दुकान संचालक को सोमवार को तब लगी, जब वह दुकान खोलने को पहुंचा। उसकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। संचालक ने दुकान में काम करने वाले युवक पर ही शक जताया है।

सीसीटीवी फुटेज में भी वह एक अन्य युवक के साथ नजर आया है। रविवार को बाजार बंद था। बताया जाता है कि सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में काम करने वाला युवक प्रकाश एक अन्य युवक के साथ दुकान पहुंचा।

उसके पास दुकान की चाबी थी। दुकान के भीतर घुसा और बमुश्किल 10-12 मिनट में बाहर आया और चला गया। उन दोनों की पीठ पर और एक के हाथ में भरा हुआ बैग था।

दुकान के सामने बैठे गार्ड ने भी प्रकाश से इसलिए कोई पूछताछ नहीं की, क्योंकि वहीं का कर्मचारी था। सोमवार सुबह संचालक नरेंद्र दुग्गड़ जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि कई दराज खुले थे।

उनमें से हीरे और जेवरात गायब थे। कैश का लाकर भी खुला मिला, जिसमें रखे तीन लाख रुपये नहीं थे।

जल्द ही इस चोरी की जानकारी पूरे बाजार में फैल गई और वहां सराफा कारोबारियों की भीड़ लग गई। नरेंद्र ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद सभी से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर प्रकाश एक अन्य युवक के साथ बैग लेकर निकलता नजर आया। नरेंद्र ने बताया कि प्रकाश मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter