सांसद रवि किशन ने बसपा पर किया पलटवार, बोले- ‘ब्राह्मण राष्ट्रभक्त, बहकावे में नहीं आएगा’

नई दिल्ली, एएनआइ : भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को ब्राह्माण समुदाय को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। यह समुदाय विकास में विश्वास करता है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘ब्राह्माण समुदाय मायावती के जाल में नहीं फंसेगा। समुदाय विकास में विश्वास करता है। ब्राह्माणों को ज्ञान के लिए जाना जाता है, लालच के लिए नहीं।

मैं मायावती जी और अखिलेश जी से ब्राह्माण समुदाय को नहीं लुभाने का अनुरोध करता हूं।’ रवि किशन ने यह टिप्पणी बसपा द्वारा 23 जुलाई को अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले ब्राह्माण सम्मेलन को देखते हुए की है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘मेरा नाम रवि किशन शुक्ला है और में ब्राह्माण समुदाय से आता हूं। समुदाय से कई ऐसे लोग हैं जो भाजपा में प्रमुख पदों पर हैं।’

बसपा पर तंज कसते हुए रवि किशन ने कहा, ‘ये चालें काम नहीं आएंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आएगी।’

बता दें कि अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 23 जुलाई को अयोध्या में ब्राह्माण सम्मेलन आयोजित करेगी।

उन्होंने कहा था कि उम्मीद है कि ब्राह्माण आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter