Datia News : दतिया। दतिया के विकास में किसी भी प्रकार का रोड़ा नहीं आने दिया जाएगा। हमारी सोच हमेशा से ही विकास की रही है जिसे धरातल पर उतारने का प्रयास रहा है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को झांसी चुंगी के पास सर्किट हाउस के सामने 47 लाख की लागत से निर्मित पाथवे के लोकार्पण एवं पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
गृहमंत्री ने कहाकि दतिया का चहुंमुखी विकास एवं चौतरफा विस्तार हो रहा है। नगर के विकास एवं पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए अतिक्रमण को हटाने का विरोध हुआ, लेकिन वर्तमान में सीता सागर पार्क मार्निग वाॅक के लिए एक अच्छा स्थान बन गया है। गृहमंत्री ने कहाकि नगर में रिंग रोड बनाने एवं सीता सागर पर अतिक्रमण हटाए जाने से जो परिवार प्रभावित होंगे उनके लिए भांडेर रोड एवं रिंग रोड निर्माण से प्रभावित हुए परिवारों को मोदी नगर की व्यवस्था की गई है।
डा.मिश्रा ने कहाकि लाला का ताल का सौंदर्यीकरण कर उसे पर्यटक के रूप में विकसित कर उसे सैल्फी प्वाइंट के रूप में बनाया गया है। कोरोना के कारण दतिया में श्रावण मास दो वर्षों से पार्थिव शिवलिंग बनाने का कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था, इस बार हम घरों में ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर संजय कुमार ने पाथवे कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री की प्रेरणा से 7 माह पूर्व इस कार्य की कल्पना की गई थी। जो आज मूर्तरूप में है। इस दौरान गृहमंत्री ने पौधरोपण कार्यक्रम में एल्वा चम्पा का पौधा रोपित किया। पौधरोपण में 70 पौधे लगाए गए।
लाला का तालाब पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र ने कहाकि दतिया के विकास में शासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। गृहमंत्री रविवार को 38 लाख की लागत से लाला के ताल पर जाली एवं फुटपाथ के निर्माण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लाला के तालाब का निरीक्षण भी किया।
गृहमंत्री ने कहाकि लाला का ताल अब एक सुंदर पर्यटक स्थल बन गया है। जिसकी सुरक्षा देखरेख एवं सवारने की जबावदारी वार्डवासियों की है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक भांडेर डा. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवावल, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, सुभाष अग्रवाल, योगेश सक्सेना, प्रशांत ढेंगुला, डा.रामजी खरे, डा.राजू त्यागी, पुष्पेन्द्र रावत, प्रवीण पाठक, संतोष कटारे, किरण गुप्ता, अतुल भूरे चौधरी आदि उपस्थित रहे।