फिर दिखेगा पूरा शहर शिवमय, घर-घर बनाए जाएंगे पार्थिव शिवलिंग, 16 से 22 अगस्त तक होगा आयोजन, बॉलीवुड सितारे भी होंगे शामिल

Datia News : दतिया। सावन के मास में एक बार फिर पूरा शहर शिवमय नजर आएगा। शहर में घर-घर पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तमाम हस्तियों के आने की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार आगामी 16 अगस्त को हर हर महादेव-घर घर महादेव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सानिध्य में किया जा रहा है।

22 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान घर-घर पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा। सावन मास में इस विशेष धार्मिक आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को युवा भाजपा नेता डॉ.विवेक मिश्रा एवं डॉ. सुकर्ण मिश्रा ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आयोजन की रूपरेखा तैयार की।

इस संबंध में आयोजित बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता प्रशांत ढेंगुला ने बताया कि गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देशानुसार इस बार सावन मास के पावन अवसर पर 16 अगस्त से घर घर शिवलिंग निर्माण का कार्य किया जाएगा। जिसमें हर वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता और शिवभक्त अपने घरों में शिवलिंग निर्माण करेंगे।

Banner Ad

इन पार्थिव शिवलिंग की आरती और उनका एक साथ विसर्जन होगा। कार्यक्रम 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान पूरा शहर शिवमय दिखाई देगा। कार्यक्रम को लेकर सभी वार्डो से आए कार्यकर्ताओं की राय ली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त को भव्य तरीके से किया जाएगा।

बैठक के दौरान संतोष कटारे, विपिन गोस्वामी, गोविंद ज्ञानानी, रघुवीर सिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, अतुल भूरे चौधरी, गौरव पटेल, अनूप तिवारी, योगेश सक्सेना, रिंकू दुबे, रिंकू बुंदेला, दीपक सोनी, सरवन कुशवाहा, किरण गुप्ता, रंजना भटनागर, कुमकुम रावत, नेहा रजक, क्रांति राय, सेठी सेन, मुकेश यादव, सत्यम पंडा, बल्लभ अग्रवाल, राकेश मुखरिया, परशुराम अहिरवार, सेवंती भगत मौजूद रही।

बॉलीवुड कलाकारों के आने की संभावना

हर हर महादेव-घर घर महादेव कार्यक्रम का आगाज बड़े ही भव्य तरीके से किए जाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर बॉलीवुड कलाकार आशुतोष राणा एवं राजपाल यादव के आने की भी संभावना है। इस दौरान धार्मिक आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी शहर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा कराया गया था। कोरोना के कारण दो वर्ष से शिवलिंग निर्माण आयोजन स्थगित किया गया था। लेकिन इस बार गाइड लाइन का पालन करते हुए घर-घर पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter