लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि ननूरखेड़ा, रायपुर, देहरादून निवासी दीवान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जनवरी को उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत आधार कार्ड पर एक प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिलाने की बात कही।

आरोपित ने पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे, जिसके बाद पीड़ित को लोन स्वीकृत होने के दस्तावेज भेजते हुए इंश्योरेंस, फाइल चार्ज व अन्य शुल्क के नाम पर अलग-अलग तिथियों को एक लाख, 22 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में 12 जनवरी को ही साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Banner Ad

पुलिस टीम ने मोबाइल नंबरों, बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर जांच की तो पता लगा कि आरोपित ने जिन नंबरों से फोन किया वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के थे। बैंक खातों की जानकारी हासिल करने पर पता लगा कि आरोपित ने दिल्ली, नोएडा, सीतापुर के बैंक खातों में ठगी गई धनराशि को डाला है.

शनिवार को पुलिस टीम ने ग्रेटर नोएडा से आरोपित अनुज अग्रवाल निवासी ला रेजीडेंसी सोसाइटी एरिया, ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य को पहले ही उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया जा चुका है।

ऐसे करते थे ठगी : पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उनके सहयोगी अखबारों व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की जनता से संपर्क कर कम ब्याज दरों पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। फाइल चार्ज, इंश्योरेंस चार्ज व अन्य शुल्क के नाम पर वह विभिन्न बैंक खातों में पैसे डलवाकर ठगी करते थे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter