कानपुर : आयकर अधिकारियों ने एसएनके पान मसाला निर्माताओं के घर, फैक्ट्री, गोदाम समेत 19 स्थानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की।
सुबह सात बजे कानपुर, उरई, दिल्ली और नोएडा में एक साथ कार्रवाई शुरू हुई। अब तक एक अरब रुपये से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है। यह रकम मुखौटा कंपनियों के जरिये कारोबार में लगाई गई थी।
ये पान मसाला एजे सुंगधी कंपनी में बनता है। आयकर टीम ने कानपुर में निर्माताओं के स्वरूप नगर स्थित आवास के साथ कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के किदवई नगर, काकादेव, पांडु नगर, रतनलाल नगर स्थित घरों पर छापे मारे।
एक्सप्रेस रोड स्थित कारोबारी प्रतिष्ठान व पनकी स्थित तीन फैक्टि्रयों में भी जांच की। उरई में भी एक प्रतिष्ठान में छापे मारे गए। वहीं, दिल्ली में कंपनी के मालिक के घर के अलावा अधिकारियों के घर व अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर सात स्थानों पर जांच की गई।
नोएडा में भी दो जगह कार्रवाई शुरू की गई। आयकर अधिकारियों ने पहले ही दिन जांच में एक अरब रुपये का धन पकड़ा जो मुखौटा कंपनियों से लोन के रूप में कंपनी में लाया गया था।
अधिकारियों ने जांच में पाया कि यह कंपनी का ही धन था जो उसने मुखौटा कंपनियों को देकर लोन के रूप में वापस ले लिया। इसे लेकर तीन-चार कर्मचारियों की भी जांच हो रही है। कंपनी में ये निदेशक हैं।