आंदोलनकारी और उपमहाप्रबंधक के बीच बैठक रही बेनतीजा, नाराज लोग तहसील के सामने भूख हड़ताल पर बैठे

Datia News : दतिया। भांडेर में शुक्रवार का दिन बिजली कंपनी के अधिकारियों एवं आंदोलकारियों के बीच गहमागहमी भरा रहा। 16 जुलाई की छापामार कार्रवाई के विरुद्ध चल रहे विरोध के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया तथा प्रमोद पुजारी की मध्यस्थता में आंदोलनकारियों और बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक सुधीर शर्मा के बीच लगभग डेढ़ घंटे चर्चा हुई।

लेकिन जब वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो आंदोलनकारी तहसील के सामने पहुंचे और टेंट लगवाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई बातचीत के दौरान आंदोलनकारियों की ओर से शैलू गुबरैले ने उपमहाप्रबंधक के समक्ष बात रखी। उन्होंने कहाकि विजिलेंस टीम ने जिस तरह कार्रवाई की है, वह यह साबित करती है कि सभी उपभोक्ता चोर हैं।

उन्होंने मीटर रीडरों और एई सुरेंद्र गुप्ता की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि यदि मीटर लगे हैं तो उनकी रीडिंग पर बिल क्यों नहीं दिए जा रहे, मीटर रीडर समय पर रीडिंग क्यों दर्ज नहीं करते और एई से यदि कोई उपभोक्ता अपनी बिजली समस्या के लिए मिलने पहुंचता है तो पहले तो वे मिलते ही नहीं हैं।

Banner Ad

यदि मिल जाएं तो उनका व्यवहार उपभोक्ता के प्रति संतोषजनक नहीं है। जिससे उपभोक्ता को निराश होकर लौटना पड़ता है। इन मुद्दों पर उपमहाप्रबंधक संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। उन्होंने कार्रवाई को निरस्त किए जाने की मांग पर कहाकि डीई स्तर की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है जो सोमवार से शिकायतों की समीक्षा करेगी।

इस बात पर आंदोलनकारियों ने एतराज जताते हुए मौके पर ही पिछली कार्रवाई निरस्त करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर बातचीत बेनतीजा समाप्त हो गई। भाजपा नेताओं ने भी अपने स्तर पर कुछ सुझाव रखे जो अमान्य कर दिए गए। संतोषजनक और स्थाई हल न निकलने तक अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter